Ramayana Budget: रणबीर कपूर की फिल्म के बजट में बन जाएंगी 10 ‘बाहुबली’, सुनने से पहले थाम लें दिल!

Ramayana will be released next year. Photo- Instagram

मुंबई। Ramayana Budget: इस वक्त देश में अगर किसी प्रोजेक्ट की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है तो वो है रणबीर कपूर की रामायण। दो भागों में रिलीज हो रही फिल्म का इंतजार देशवासी ही नहीं, बल्कि पूरी इंडस्ट्री दिल थामकर कर रही है।

इस प्रोजेक्ट को लेकर जिस तरह बातें और दावे सामने आ रहे हैं, उससे लग रहा है कि भारतीय सिनेमा में इतिहास रचा जाने वाला है अब फिल्म के बजट को लेकर एक बहुत बड़ा दावा सामने आया है, जो खुद निर्माता नमित मल्होत्रा ने एक इंटरव्यू में किया है।

4000 करोड़ से ज्यादा में बनेंगे दोनों भाग

नमित का यह इंटरव्यू सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इस वीडियो में जब रामायण के बजट की बात आती है तो नमित कहते हैं कि हम इसकी फंडिंग खुद कर रहे हैं। किसी से पैसा नहीं ले रहे। जब तक दोनों फिल्में बनकर तैयार होंगी, बजट 500 मिलियन डॉलर यानी लगभग 4000 करोड़ रुपये पर पहुंच चुका होगा।

यह भी पढ़ें: Ramayana First Glimpse: अथ श्री रामायणम् कथा…! भव्य और विशाल है नमित-नितेश की ‘रामायण’, राम और रावण की पहली झलक

4000 हजार करोड़ से अधिक, यानी इस बजट में एसएस राजामौली की 10 बाहुबली फिल्में बन जाएंगी। 2017 में बाहुबली 2- द कन्क्लूजन की रिलीज के समय निर्माताओं ने इंटरव्यूज में दावा किया था कि बाहुबली और बाहुबली 2 का बजट लगभग 500 करोड़ रुपये है।

ऐसे भी कह सकते हैं कि यह किसी ठीकठाक साइज की कम्पनी का सलाना टर्नओवर है। अगर, नमित का यह दावा सही है तो रामायण पार्ट एक और दो, भारतीय सिनेमा की सबसे महंगी फिल्म होगी। इस फिल्म से कन्नड़ स्टार यश भी निर्माता के तौर पर जुड़े हैं। साथ ही रावण का किरदार भी निभा रहे हैं।

पिछले दिनों रामायण की पहली झलक पेश की गई थी, जिसमें रणबीर और यश के किरदारों को दिखाया गया था। इस टीजर को काफी सराहना मिली थी और इसके वीएफएक्स और स्पेशल इफेक्ट्स की तारीफ हुई थी।

अगले साल दिवाली पर रिलीज होगा पहला भाग

रामायण का निर्देशन नितेश तिवारी कर रहे हैं। पहले भाग की शूटिंग पूरी हो चुकी है और अगले साल दिवाली पर रिलीज होगी। दूसरा भाग दिवाली 2027 में आएगा। फिल्म में रणबीर कपूर राम, साई पल्लवी सीता, सनी देओल हनुमान, यश राव, रवि दुबे लक्ष्मण के किरदारों में हैं। उनके अलावा विवेक ओबेरॉय और काजल अग्रवाल भी अहम किरदारों में दिखेंगी।

रामानंद सागर की रामायण में राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल राजा दशरथ के रोल में हैं। लारा दत्ता कैकेयी का रोल निभा रही हैं। कई बेहतरीन कलाकार रामायण के अलग-अलग पात्र निभाते नजर आएंगे, जिनके नाम आधिकारिक तौर पर बाहर नहीं आये हैं।