करियर का पहला राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार पाकर भावुक हुईं रानी मुखर्जी, दिवंगत पिता को किया समर्पित

Rani Mukerji dedicates her national award to father. Photo- Instagram

मुंबई। Rani Mukerji National Film Award: अपनी 30 साल की अभिनय यात्रा में पहला राष्ट्रीय पुरस्कार जीतकर रानी मुखर्जी भावुक हो गईं। रानी ने मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे में अपने अभिनय के लिए बेस्ट एक्ट्रेस कैटेगरी में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीता है। मंगलवार को दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित समारोह में रानी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के हाथों पुरस्कार मिला।

‘पिता का सपना पूरा हुआ’

रानी ने कहा, “मैं सचमुच अभिभूत हूं। यह सम्मान मेरे लिए बहुत मायने रखता है और मैं इसे अपने दिवंगत पिता को समर्पित करती हूं, जिन्होंने हमेशा इस पल का सपना देखा था। आज मैं उन्हें बेहद याद कर रही हूं। मुझे पता है कि यह उनका आशीर्वाद और मेरी मां की प्रेरणा व ताकत है, जिसने मुझे मिसेज चटर्जी की भूमिका निभाने में मार्गदर्शन दिया।”

बता दें, रानी के पिता राम मुखर्जी हिंदी सिनेमा के जाने-माने निर्देशक थे। मुंबई स्थित फिल्मालय स्टूडियो के संस्थापकों में शामिल थे। उन्होंने सुनील दत्त के साथ हम हिंदुस्तानी और दिलीप कुमार के साथ लीडर बनाई थी। उनका निधन 2017 में 84 साल की उम्र में हुआ था।

यह भी पढ़ें: National Film Awards: शाह रुख खान को मिला करियर का पहला राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, भावुक हुईं बेगम गौरी खान

पिता राम मुखर्जी के साथ रानी। फोटो- इंस्टाग्राम

प्रशंसकों का जताया आभार

रानी ने अपने प्रशंसकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा, “मेरे शानदार फैन्स, हर सुख-दुख में साथ देने के लिए धन्यवाद। आपका अटूट प्यार और समर्थन ही मेरी सबसे बड़ी प्रेरणा रहा है। मुझे पता है कि यह पुरस्कार आप सभी के लिए कितना अहम है और आपको खुश देखकर मुझे भी अपार खुशी मिल रही है।”

रानी ने निर्देशक असीमा, निर्माताओं निखिल आडवाणी, मोनिषा आडवाणी, मधु और पूरी जी टीम, साथ ही एस्टोनिया और भारत के कास्ट-क्रू का भी धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि कोविड काल की चुनौतियों के बीच यह फिल्म संभव ही नहीं होती अगर टीम ने दिल से मेहनत ना की होती।

उन्होंने राष्ट्रीय पुरस्कार की ज्यूरी का आभार जताते हुए कहा, “यह फिल्म और यह पल मेरे दिल में हमेशा खास रहेगा।” रानी ने इस सम्मान को दुनिया की सभी माताओं को समर्पित किया।

यह भी पढ़ें: 71st National Film Awards: शाह रुख खान, रानी मुखर्जी और विक्रांत मैसी बेस्ट एक्टर, ’12th फेल’ बेस्ट फिल्म

उन्होंने कहा, मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे की कहानी ने मुझे गहराई से छुआ, क्योंकि यह एक प्रवासी मां की अटूट जीवन की दास्तान है, जो अपने बच्चे की रक्षा के लिए हर मुश्किल का सामना करती है।

एक मां होने के नाते यह किरदार बेहद निजी था। इस फिल्म के जरिए हमने मातृत्व की शक्ति को सम्मान देने की कोशिश की है और मैं चाहती हूं कि यह याद दिलाए कि हर दिन औरतों के भीतर अपार ताकत होती है।”

रानी की अगली फिल्म मर्दानी 3 है, जो अगले साल रिलीज होगी। इस फिल्म में रानी एक साहसी पुलिस अधिकारी के रोल में नजर आएंगी।