मुंबई। Mardaani 3 Promotion: मर्दानी 3 के साथ रानी मुखर्जी एक बार फिर शिवानी शिवाजी रॉय के किरदार में वापसी कर रही हैं। फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया है, जिसके काफी पसंद किया जा रहा है। इस बीच मकर संक्रांति के पावन पर्व पर रानी ने फिल्म के प्रमोशंस का श्रीगणेश कर दिया है।
रानी ने फिल्म का प्रमोशन अहमदाबाद से शुरू किया, जहां उन्होंने फैंस के बीच पतंगबाजी का लुत्फ उठाया।
इंटरनेशनल काइट फेस्टिवल में हुईं शामिल
अहमदाबाद में लोगों से बातचीत के दौरान रानी ने कहा, “मुझे गुजरात में, अहमदाबाद में मकर संक्रांति के मौके पर आकर बहुत खुशी हो रही है। यह बहुत ही शुभ दिन है और यहां मर्दानी को मिल रहा प्यार देखकर मैं बेहद उत्साहित हूं। मुझे और मेरी फिल्म को इतना प्यार देने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। यह मेरे लिए बहुत कीमती है। शुक्रिया।”
अहमदाबाद दौरे के दौरान रानी मुखर्जी ने एक गर्ल्स कॉलेज का दौरा किया, जहां उन्होंने भारत में महिलाओं की सुरक्षा जैसे अहम मुद्दे पर चर्चा की। इसके अलावा उन्होंने अहमदाबाद में आयोजित प्रतिष्ठित इंटरनेशनल काइट फेस्टिवल में पतंगबाजी में हिस्सा लिया और राज्य की महिला पुलिसकर्मियों से मुलाकात कर समाज के लिए उनकी शानदार सेवाओं के लिए उनका धन्यवाद किया।

30 जनवरी को रिलीज होगी फिल्म
मर्दानी 3 की कहानी इस फ्रेंचाइजी की थीम को आगे बढ़ाते हुए महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों को उजागर करती है। फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म में कम उम्र की लड़कियों को अगवा करके भीख मंगवाने वाले गिरोह में शामिल करने के मुद्दे को उठाया गया है।
फिल्म का निर्देशन अभिराज मिनावाला ने किया है। फिल्म में रानी के साथ मल्लिका प्रसाद और जानकी बोदीवाला मुख्य भूमिकाओं में हैं। मर्दानी 3, 30 जनवरी को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।

