Ceasefire Celebrity Reactions: ‘अगर लहू फिर बहा तो…’, भारत-पाक संघर्ष विराम पर पढ़िए बॉलीवुड सेलिब्रिटीज की प्रतिक्रियाएं

Raveena Tandon reacts on Ceasefire. Photo- Instagram

मुंबई। Ceasefire Celebrity Reactions: आपसी बातचीत के बाद शुक्रवार शाम 5 बजे से भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले तीन दिनों से चल रही गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई थम गई है।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान के डीजीएमओ (डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशंस) ने आज दोपहर को सम्पर्क किया, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच बातचीत हुई और समझौते पर पहुंचे। फिलहाल संघर्ष विराम के अलावा किसी दूसरे मुद्दे को लेकर कोई समझौता नहीं हुआ है।

इस सीजफायर के बाद कई लोगों ने चैन की सांस ली है। खासकर, सीमावर्ती इलाकों में रहने वालों को बड़ी राहत मिली है, जहां पाकिस्तान की गोलीबारी और गोलाबारी का सबसे ज्यादा असर था।

बहरहाल, इस संघर्ष विराम को लेकर सोशल मीडिया में प्रतिक्रियाएं आने लगी हैं। बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी अपनी राय रख रहे हैं।

रवीना टंडन

रवीना टंडन ने इंस्टाग्राम पोस्ट में इसका स्वागत करते हुए सतर्क रहने की सलाह दी। उन्होंने लिखा- अगर यह सच है तो इस फेसले का स्वागत है। लेकिन, कोई गलती ना हो, जिस दिन भारत का लहू फिर बहा, यह एक्ट ऑफ वार माना जाएगा और फिर कहर बरपेगा।

IMF को भी नजर रखनी होगी कि उनके द्वारा दिये गये लोन का दुरुपयोग ना हो। कुल मिलाकर बात यही है कि भारत का खून फिर ना बहे।

यह भी पढ़ें: Indian Pakistan War 2025: ‘हम रात को चैन से सोते हैं क्योंकि… ‘फौजी बेटी’ रिया चक्रवर्ती का फौज के नाम भावुक संदेश

राम गोपाल वर्मा

राम गोपाल वर्मा (Ceasefire Celebrity Reactions) ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की उस पोस्ट को साझा करते हुए कमेंट किया है, जिसमें ट्रम्प ने भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर के लिए खुद को श्रेय देते हुए दोनों देशों को कॉमन सेंस और इंटेलीजेंस का प्रयोग करने की बात कही।

रामू ने लिखा- आपका मतलब है, जब तक आप हमें समझाने नहीं आये, तब तक हमारे पास ना तो कॉमन सेंस था और ना ही इंटेलीजेंस।