Saiyaara Craze: रुक नहीं रहा तारीफों का सिलसिला, बॉलीवुड दिग्गजों से लेकर ‘पुष्पा 2’ के मेकर्स हुए मुरीद

Saiyaaa fever from north to south. Photo- yrf

मुंबई। Saiyaara Craze: यशराज फिल्म्स की ताजा पेशकश सैयारा ने देशभर में हलचल मचा दी है। दर्शक तो सिनेमाघरों पर टूट ही पड़े हैं, फिल्म इंडस्ट्री भी फिल्म की सफलता से सम्मोहन में बंध चुकी है। फिल्ममेकर्स अपनी-अपनी तरह से इस कामयाबी के मायने निकाल रहे हैं। वहीं, प्रोडक्शन हाउसेज भी यशराज बैनर की इस उपलब्धि पर बधाई दे रहे हैं।

पिछले कई सालों में किसी लव स्टोरी को लोगों का इतना प्यार मिला है। सैयारा से पहले ज्यादातर स्टार किड्स ने प्रेम कहानियों के जरिए ही बॉलीवुड डेब्यू किया, मगर सैयारा जैसा माहौल किसी के लिए नहीं बना।

आमिर खान, सलमान खान, शाह रुख खान, अजय देवगन, सुनील शेट्टी जैसे दिग्गज कलाकारों के बेटे-बेटियों या भतीजे-भतीजियों या भांजों ने पिछले 10 सालों में बॉलीवुड में करियर की शुरुआत की, मगर किसी ने ऐसी अद्भुत डेब्यू नहीं देखा, जो चंकी पांडेय के भतीजे अहान पांडेय को मिला है।

मधुर भंडारकर ने फिर की सैयारा की तारीफ

फिल्ममेकर मधुर भंडारकर निरंतर सैयारा के खुमार में डूबे हैं। सोमवार को मधुर ने एक बार फिर एक्स पर लिखा- सैयारा की ब्लॉकबस्टर सफलता एक गेम चेंजर है। हर तरह से, पिछले 10 सालों में अहान पांडेय और अनीत पड्डा का डेब्यू सबसे असरदार रहा है।

उनका तड़कता हुआ हुनर और जादुई अंदाज प्रभावित करने में सफल रहा है। आने वाले समय में ये दोनों इंडस्ट्री पर अपना प्रभाव डालेंगे। मोहित सूरी, वायआरएफ और वायआर टैलेंट को एक बार फिर बधाई।

यह भी पढ़ें: Saiyaara Box Office Day 3: रविवार को बॉक्स ऑफिस पर सैयारा की सुनामी, तीन दिनों में वर्ल्डवाइड कमाई 100 करोड़ के पार

मधुर इससे पहले भी सैयारा की सफलता की तारीफ कर चुके हैं।

मोहित पर ‘मोहित’ हुए अनिल कपूर

मोहित सूरी के साथ मलंग में काम कर चुके अनिल कपूर ने लिखा- क्या फिल्म है। क्या फीलिंग है। मोहित, तुमने फिर कर दिखाया। तुम्हारे कहानी कहने के अंदाज में एक दुर्लभ ईमानादारी छिपी है, जिसका सुरूर चढ़ता है और क्रेडिट रोल के बाद लम्बे अर्से तक साथ रहती है।

मलंग में तुम्हारे साथ काम करके मैंने नजदीक से देखा है कि हर फ्रेम में तुम जान डाल देते हो। सैयारा को तुम अलग ही स्तर पर ले गये हो।

छावा के मेकर्स ने दी बधाई

इस साल छावा जैसी बेहद कामयाब फिल्म देने वाले मैडॉक फिल्म्स ने यशराज फिल्म्स को सैयारा के लिए बधाई दी। कम्पनी के एक्स हैंडल से एक नोट साझा किया गया, जिसमें लिखा है- आदित्य चोपड़ा, मोहित सूरी, वायआरएफ और सैयारा की पूरी कास्ट और टीम को दिली शुभकामनाएं।

आपके जज्बे, कहानी कहने के अंदाज और सिनेमाई जादू ने सच में दर्शकों को बांध लिया है। हिंदी सिनेमा का स्तर आपने बढ़ा दिया है।

पुष्पा 2 के मेकर्स ने कहा सेंसेशनल

पिछले साल पुष्पा 2 जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म के निर्माता मैत्री मूवी मेकर्स ने एक्स पर लिखा- आदित्य चोपड़ा, मोहित सूरी, वायआरएफ और टीम को इस सेंसेशन के लिए बधाई, जिसका नाम है सैयारा। पूरा देश बॉक्स ऑफिस पर चल रहे जादू को देख रहा है। आपने भारतीय सिनेमा को वो दिया है, जिसका इंतजार था- एक ईमानदारी से बताई गई कहानी, साथ में महान संगीत।

हम आने वाले दिनों में सैयारा के लिए ज्यादा शोहरत और उपलबधियों की कामना करते हैं।

इससे पहले महेश बाबू, कुणाल कोहली, संदीप रेड्डी वांगा, संजय गुप्ता भी फिल्म की तारीफ कर चुके हैं।

18 जुलाई को रिलीज हुई सैयारा ने बॉक्स ऑफिस पर कहर बरपा दिया है। फिल्म ने रिलीज के तीन दिनों के भीतर 100 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है और ओवरसीज में भी दर्शक बटोर रही है।

यह भी पढ़ें: साउथ पहुंची Saiyaara की शोहरत! अहान पांडेय और अनीत पड्डा से इम्प्रेस हुए तेलुगु स्टार महेश बाबू