मुंबई। Aneet Padda’s next Film: सैयारा फिल्म की कामयाबी ने अनीत की किस्मत के तारे भी बदल दिये। अहान पांडे के साथ उनकी केमिस्ट्री ने तो कमाल कर दिया। निर्देशक मोहित सूरी की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया और अब यह नेटफ्लिक्स पर ओटीटी रिलीज के बाद भी लोकप्रिय बनी हुई है।
सैयारा के बाद सेंसेशन बनीं अनीता पड्डा की अगली फिल्म को लेकर अहम जानकारी सामने आई है। रिपोर्ट्स की मानें तो अनीत की अगली फिल्म एक कोर्टरूम ड्रामा है, जिसका शीर्षक न्याय है।
सैयारा से अलग होगा अनीत का किरदार
इस फिल्म में उनका किरदार सैयारा की रोमांटिक इमेज से बिल्कुल अलग होगा। ‘सैयारा’ की सफलता के बाद अनीता पड्डा ने साबित कर दिया कि वे बहुमुखी अभिनेत्री हैं। फिल्म में उनके किरदार वाणी ने दर्शकों को भावुक कर दिया, लेकिन अब वे एक ऐसी भूमिका निभाने जा रही हैं, जो समाज के गंभीर मुद्दों को छुएगी।
‘न्याय’ एक कोर्टरूम ड्रामा है, जो वास्तविक घटनाओं पर आधारित है। इस फिल्म में अनीता एक 17 साल की युवा लड़की का किरदार निभाएंगी, जो एक शक्तिशाली धार्मिक नेता या गॉडमैन के खिलाफ न्याय की लड़ाई लड़ती है।
यह भी पढ़ें: Aneet Padda: ‘सैयारा’ के बाद चमकी अनीत पड्डा की किस्मत, बनीं ‘द हाउस ऑफ लैक्मे’ ब्रांड का नया चेहरा

बॉलीवुड बबल की रिपोर्ट के मुताबिक, यह किरदार एक सर्वाइवर का है, जो दुराचार का शिकार होने के बाद भी हार नहीं मानती। निर्देशक नित्या मेहरा, करण कपाड़िया इसका निर्देशन कर रहे हैं और अप्लॉज एंटरटेनमेंट निर्माता है।
फिल्म की कास्ट भी कमाल की है। अनीता के साथ फातिमा सना शेख और अर्जुन माथुर मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। फातिमा एक तेजतर्रार वकील का किरदार निभा रही हैं। इनके अलावा मोहम्मद जीशान अय्यूब भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं।
कोर्टरूम ड्रामा में होगी थ्रिल का तड़का
यह फिल्म एक थ्रिलर एलिमेंट के साथ कोर्टरूम ड्रामा को जोड़ती है, जहां न्याय की तलाश में कई ट्विस्ट्स और टर्न्स आएंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘न्याय’ की शूटिंग पूरी हो चुकी है और यह ‘सैयारा’ से पहले फिल्माई गई थी, लेकिन रिलीज के क्रम में यह अनीता की अगली फिल्म बनेगी।

अनीत ने 2022 में ‘सलाम वेंकी’ में छोटी भूमिका के साथ डेब्यू किया था, जिसमें काजोल मुख्य भूमिका में थीं। फिर 2024 में अमेजन प्राइम वीडियो की सीरीज ‘बिग गर्ल्स डोंट क्राई’ में लीड रोल निभाया, जो उनकी पहली प्रमुख भूमिका थी। ‘सैयारा’ ने उन्हें स्टार बना दिया।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह प्रोजेक्ट यशराज फिल्म्स के साथ भी जुड़ा हुआ है, जो अनीत को थिएट्रिकल हीरोइन के रूप में स्थापित करने की कोशिश कर रहा है। ‘न्याय’ की कहानी समाज के उन मुद्दों को उजागर करेगी, जो अक्सर अनदेखे रह जाते हैं।