मुंबई। Saiyaara Trailer: साल 2025 में आमिर खान के बेटे जुनैद खान और सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान के डेब्यू के बाद बारी है अहान पांडेय की, जो चंकी पांडेय के भतीजे और अनन्या पांडेय के कजिन हैं। अहान को बॉलीवुड में लॉन्च करने का जिम्मा यशराज फिल्म्स ने उठाया और कड़ी ट्रेनिंग के बाद रोमांस ड्रामा सैयारा से उन्हें हिंदी सिनेमा में पेश कर रहे हैं।
18 जुलाई को रिलीज हो रही फिल्म का ट्रेलर 10 दिन पहले आज मंगलवार को रिलीज कर दिया गया है और इसके साथ सामने आई अहान के अभिनय क्षमता की पहली झलक। सैयारा का निर्देशन मोहित सूरी ने किया है, जिनके साथ यशराज की यह पहली फिल्म है।
इस फिल्म में अहान की हीरोइन अनीत पड्डा हैं, जो सलाम वेंकी और सीरीज बिग गर्ल्स डोंट क्राइ में नजर आ चुकी हैं। हालांकि, बतौर फीमेल लीड उनकी यह पहली फिल्म है।
कैसा है Saiyaara का ट्रेलर?
सैयारा कॉलेज में पढ़ने वाले युवा जोड़े की कहानी है। अहान का किरदार म्यूजिशियन है, पड्डा सॉन्ग राइटर हैं। एक प्रोजेक्ट के लिए दोनों मिलते हैं और प्यार हो जाता है। फिर कुछ ऐसा होता है कि दोनों को अलग होना पड़ता है।
सैयारा भी मोहित की अन्य रोमांटिक फिल्मों की तरह मिलने, बिछड़ने और फिर मिलने की कहानी है। नये चेहरे इसमें ताजगी भर रहे हैं और काफी हद तक फिल्म का भविष्य इनकी अदाकारी और कहानी कहने के तरीके पर निर्भर है।
यह भी पढ़ें: Tum Ho Toh Song: रोमांस में डूबे अहान और अनीत, विशाल मिश्रा की आवाज में रिलीज हुआ सैयारा का तीसरा गाना
ट्रेलर में फिल्म के जितने दृश्य आये हैं, उनमें वो कॉन्फिडेंट लगते हैं और भावनात्मक दृश्यों में सहज महसूस होते हैं। अनीत फिल्म में अच्छी दिख रही हैं। मासूमियत में लिपटी उनकी खूबसूरती को मोहित ने सही से पेश किया है।
फिल्म का संगीत पहले ही लोगों के बीच पहुंच चुका है, जो इस प्रेम कहानी में अहम रोल निभाने वाला है। फहीम-अर्सलान का टाइटल ट्रैक सैयारा, जुबिन नौटियाल का बर्बाद , विशाल मिश्रा का तुम हो तो, सचेत-परंपरा का हमसफर और अरिजीत सिंह-मिथुन का धुन गाने आ चुके हैं।
अहान और अनीत के लिए बनाई सैयारा
अपने कलाकारों के प्रति आश्वस्त मोहित सूरी कहते हैं, “अगर मुझे अहान पांडे और अनीत पड्डा जैसे काबिल कलाकार नहीं मिले होते तो मैं ‘सैयारा’ बनाता ही नहीं। मैं ईमानदारी से कह रहा हूं कि मैं किसी और प्रोजेक्ट पर काम करने का सोच रहा था, तभी मेरी मुलाकात यशराज फिल्म्स से हुई जो एक युवा प्रेम कहानी की तलाश में थे और अहान व अनीत को एक फिल्म के लिए तैयार कर रहे थे।”
वह आगे कहते हैं, “जब आप नए कलाकारों के साथ प्रेम कहानी बनाते हैं तो जरूरी है कि उनमें वो अभिनय क्षमता हो, जो कहानी की भावनात्मक गहराई को सही तरीके से पेश कर सके। कोई भी नहीं उम्मीद करता कि डेब्यूटेंट्स रणबीर कपूर या आलिया भट्ट जैसी परिपक्वता दिखाएं, लेकिन उन्हें स्क्रीन पर अपना प्रभाव दिखाना आना चाहिए। मुझे शुरुआत में ऐसे डेब्यू कलाकार नहीं मिल रहे थे, जिनमें वो मासूमियत और गहराई हो। इसलिए मैंने स्क्रिप्ट को स्टार-फेस के साथ बनाने का विचार कर लिया था।”
मोहित आगे बताते हैं, “मैंने स्क्रिप्ट को कॉमर्शियल चेहरों के साथ जोड़ने का निर्णय ले लिया था, लेकिन इस दौरान स्क्रिप्ट पर काम करने में समय लग गया और मेरी मुलाकात यशराज फिल्म्स से हुई। जब मैंने अहान और अनीत के ऑडिशन देखे तो मैंने उनके साथ समय बिताया ताकि उनकी अभिनय, इंटेलेक्चुअल और इमोशनल डेप्थ को परख सकूं। मैं हैरान था कि ये दो नए चेहरे कितने समर्पण और अभिनय क्षमता के साथ तैयार हैं। यह आज के समय में दुर्लभ है, और यह मेरे लिए बहुत रिफ्रेशिंग अनुभव है।”