मुंबई। Battle Of Galwan: सलमान खान की फिल्म बैटल ऑफ गलवान को लेकर अफवाह उड़ी थी कि राजनीतिक कारणों से फिल्म की शूटिंग में बाधा आ रही है। सोशल मीडिया में चर्चा थी कि चीन के साथ भारत के संबंधों में आये सुधार के कारण रक्षा मंत्रालय ने बैटल ऑफ गलवान को मंजूरी नहीं दी है, मगर इन सब चर्चाओं और अफवाहों पर सलमान खान ने खुद ब्रेक लगा दिया है।
सलमान ने शेयर किया शूटिंग का फोटो
मंगलवार को दबंग खान ने एक फोटो सोशल मीडिया में पोस्ट की, जिसमें वो बैटल ऑफ गलवान की शूटिंग करते नजर आ रहे हैं। सलमान ने जो तस्वीर साझा की है, उसमें सलमान शॉट देने के लिए तैयार नजर आ रहे हैं। आर्मी यूनिफॉर्म पहने उनके चेहरे के एक तरफ खून लगा हुआ है।
क्लैप बोर्ड पर लिखा है सीन नम्बर- 86, शॉट-1 और टेक-1 यानी सलमान ने फिल्म के 86वें सीन की शूटिंग शुरू कर दी है, जिसके पहले शॉट का पहला टेक वो दे रहे हैं। बता दें कि किसी फिल्म का एक सीन कई शॉट्स में बंटा होता है। एक शॉट को देने में कई टेक हो सकते हैं या कई बार वन टेक शॉट भी हो जाता है।
लद्दाख में भारत-चीन के बीच हुई झड़प पर बन रही बैटल ऑफ गलवान के निर्माता सलमान खान खुद हैं, जबकि अपूर्व लखिया निर्देशन कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग लेह में चल रही है, जहां चित्रांगदा सिंह ने सलमान को ज्वाइन किया है। चित्रांगदा पहली बार सलमान के साथ बड़े पर्दे पर नजर आएंगी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान फिल्म में कर्नल बी संतोष के किरदार में नजर आएंगे, जिन्हें बहादुरी और पराक्रम के लिए महावीर चक्र से सम्मानित किया गया था।
जुलाई में की थी फिल्म की घोषणा
बैटल ऑफ गलवान, 2020 में 200 भारतीय सैनिकों और 1200 चीनी आक्रमणकारियों के बीच लड़ाई पर आधारित फिल्म है। जुलाई में सलमान ने फिल्म की घोषणा मोशन पोस्टर के साथ की थी।
सलमान इन दिनों बिग बॉस 19 को होस्ट करते नजर आ रहे हैं। शो में सलमान उसी लुक में नजर आते हैं, जो बैटल ऑफ गलवान के लिए उन्होंने अपनाया है। यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी।
इस साल सलमान की सिकंदर आई थी, जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी। अब बैटल ऑफ गलवान से उनकी जोरदार वापसी की उम्मीद की जा रही है।