‘भाई, अब उम्र हो गई है, रिटायरमेंट ले लो,’ Shah Rukh Khan ने की ट्रोल की बोलती बंद, King को लेकर दिया अपडेट

Shah Rukh Khan shuts up troll and gives updates on King. Photo- Instagram

मुंबई। Shah Rukh Khan Shuts Troll: शाह रुख खान बॉलीवुड के उन कलाकारों में हैं, जो अपने वाक चातुर्य के लिए जाने जाते हैं। टेढ़े से टेढ़े सवालों के जवाबों को शाह रुख अपनी वाक कुशलता से ह्यूमरस बना देते हैं। शनिवार को भी ऐसा एक सवाल आया, जो उन्हें ट्रोल करने के मकसद से किया गया, मगर किंग खान ने दिलचस्प जवाब से बोलती बंद कर दी।

शाह रुख खान को ट्रोल करने की नीयत से एक यूजर ने कहा- भाई अब उम्र हो गई। रिटायरमेंट ले लो। दूसरे बच्चे लोगों को आगे आने दो। इसके जवाब में शाह रुख ने लिखा- भाई तेरे सवालों का बचपना जब तला जाए। फिर कुछ अच्छा सा पूछना। तब तक टेम्परेरी रिटायरमेंट में रह प्लीज।

यह भी पढ़ें: कल रिलीज होगा Aryan Khan की डेब्यू सीरीज का फर्स्ट लुक, Shah Rukh Khan के पूछने पर नेटफ्लिक्स ने किया कन्फर्म

शाह रुख ने किया कन्फर्म, किंग ही होगी अगली फिल्म

आस्क सेशन के दौरान शाह रुख ने अपनी अगली फिल्म किंग के बारे में भी कुछ अपडेट्स दिये, जिसे पठान निर्देशक सिद्धार्थ आनंद निर्देशित कर रहे हैं। शाह रुख अब इसी फिल्म के जरिए बड़े पर्दे पर वापसी करेंगे। इस फिल्म में वो पहली बार बेटी सुहाना खान के साथ नजर आएंगे।

एक फैन ने पूछा- आपकी अगली फिल्म कब आ रही है? शाह रुख ने बताया- कुछ अच्छा शूट किया है। जल्द फिर शुरू करने वाला हूं। सिर्फ पैरों के शॉट्स लिये हैं, अब ऊपर की बॉडी का शूट होगा। इंशाअल्लाह जल्दी पूरा करेंगे। सिद्धार्थ आनंद इसे खत्म करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।

एक अन्य सवाल के जवाब में शाह रुख ने किंग की चर्चा की। फैन ने पूछा कि उनका पसंदीदा टाइम पास क्या है? शाह रुख ने लिखा- आजकल, फिजियो। थोड़ी रीडिंग और किंग के लिए लाइंस का रिहर्सल और खूब सोना।

2023 में आई थीं तीन फिल्में

2018 में जीरो के फ्लॉप होने के बाद शाह रुख ने पांच साल का लम्बा ब्रेक लिया था और 2023 में तीन फिल्मों के साथ धमाकेदार वापसी की। उनकी पहली फिल्म पठान आई, जिसने बॉक्स ऑफिस पर बवाल मचा दिया था।

इसके बाद जवान आई, जो उससे भी बड़ी सक्सेस साबित हुई। इस फिल्म के लिए किंग खान को बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड भी मिला है। तीसरी फिल्म डंकी थी, जो औसत रही थी। अब शाह रुख किंग खान के साथ पर्दे पर लौटेंगे।