Homebound ने शाह रुख खान को किया स्पेलबाउंड, Oscars 2026 में भारत की ऑफिशियल एंट्री है नीरज घेवान की फिल्म

Shah Rukh Khan praises Homebound. Photo- X

मुंबई। Shah Rukh Khan Praises Homebound: करण जौहर निर्मित और नीरज घेवान निर्देशित होमबाउंड अगले साल होने वाले ऑस्कर अवॉर्ड समारोह में भारत की आधिकारिक प्रविष्टि के तौर पर भेजी गई है, जो इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी में कॉम्पीट करेगी। सिनेमाघरों के बाद फिल्म अब नेटफ्लिक्स पर भी आ चुकी है और तमाम लोगों ने इसकी तारीफ की है।

एक्स पर शाह रुख खान ने लिखी पोस्ट

अब फिल्म को शाह रुख खान का साथ मिला है, जिन्होंने फिल्म की तारीफ में बुधवार को एक पोस्ट एक्स पर लिखी, जिसमें उन्होंने कहा- होमबाउंड एक सरल, ईमानदार और रूहानी फिल्म है। ऐसी फिल्म बनाने के लिए इसकी टीम को बहुत प्यार, जो मानवीय होने के साथ इंगेजिंग भी है।

आपने कुछ ऐसा खास बनाया है, जिसने पूरी दुनिया के दिल जीत लिये हैं। इस पोस्ट में शाह रुख ने नीरज, ईशान खट्टर, विशाल जेठवा, जाह्नवी कपूर, करण जौहर, अदार पूनावाला और अपूर्व मेहता को मेंशन किया है।

यह भी पढ़ें: ‘भाई, अब उम्र हो गई है, रिटायरमेंट ले लो,’ Shah Rukh Khan ने की ट्रोल की बोलती बंद, King को लेकर दिया अपडेट

शाह रुख की यह प्रतिक्रिया फिल्म के लिए काफी मायने रखती है। उनके ग्लोबल स्टेटस को देखते हुए फिल्म की चर्चा अब दूर तलक जाएगी। यह पोस्ट ऑस्कर शॉर्टलिस्ट की घोषणा से ठीक पहले आई है, जिसने फैंस और इंडस्ट्री को उत्साहित कर दिया।

निजी संघर्षों की कहानी है होमबाउंड

शाहरुख की यह तारीफ फिल्म की संवेदनशील कहानी और मजबूत परफॉर्मेंस को हाइलाइट करती है। ‘होमबाउंड’ एक भावुक ड्रामा है जो घर, परिवार और व्यक्तिगत संघर्षों की थीम पर आधारित है। फिल्म में ईशान खट्टर और विशाल जेठवा मुख्य भूमिकाओं में हैं, जबकि जाह्नवी कपूर एक महत्वपूर्ण किरदार निभाती हैं।

ऑस्कर अवॉर्ड 15 मार्च को आयोजित किये जाएंगे। होमाबाउंड को पहले शॉर्टलिस्ट और फिर नॉमिनेशंस में जगह बनानी होगी। इसके बाद ही ऑस्कर की आस लगाई जा सकती है।