मुंबई। Shah Rukh Khan On National Film Award: हिंदी सिनेमा के सबसे कामयाब सितारों में से एक शाह रुख खान को इंडस्ट्री में 3 दशक से ज्यादा हो गये हैं। उन्होंने दर्जनों फिल्मों में यादगार भूमिकाएं निभाई हैं।
बॉक्स ऑफिस पर कई हिट, सुपरहिट और ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं। बेस्ट एक्टर के लिए 15 बार फिल्मफेयर अवॉर्ड जीत चुके हैं। पद्म श्री समेत और भी कई खिताब और सम्मान उन्हें मिल चुके हैं, मगर राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार शाह रुख को कभी नहीं मिला था।
खत्म हुआ नेशनल अवॉर्ड का इंतजार
यह इंतजार शुक्रवार को खत्म हो गया, जब 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा की गई और शाह रुख को जवान के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता घोषित किया गया। शाह रुख यह पुरस्कार विक्रांत मैसी के साथ शेयर करेंगे, जिन्हें 12th फेल के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता चुना गया है।
शाह रुख ने पुरस्कार की घोषणा के बाद अपनी खुशी जाहिर करते हुए भारत सरकार का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने देर रात एक्स पर वीडियो पोस्ट करके अपने जज्बात बयां किये।
शाह रुख ने इस वीडियो के साथ लिखा नेशनल अवॉर्ड मुझे देने के लिए शुक्रिया। ज्यूरी, आइ एंड बी मिनिस्ट्री और भारत सरकार का इस सम्मान के लिए धन्यवाद। मुझ पर जो प्यार दिखाया है, उससे अभिभूत हूं। सभी को आधा हग।
यह भी पढ़ें: 71st National Film Awards: शाह रुख खान, रानी मुखर्जी और विक्रांत मैसी बेस्ट एक्टर, ’12th फेल’ बेस्ट फिल्म

‘अवॉर्ड जिम्मेदारी का रिमांडर है’
वीडियो में शाह रुख का सीधा हाथ स्लिंग में दिख रहा है। इसीलिए उन्होंने आधा हग लिखा है। सम्भवत: शूटिंग करते हुए वो जख्मी हो गये हैं। वीडियो में शाह रुख ने जवान की पूरी टीम, अपनी पत्नी गौरी, बच्चों के साथ मैनेजमेंट और फैंस का शुक्रिया अदा किया।
शाह रुख खान ने वीडियो में कहा कि नेशनल अवॉर्ड मिलना एक जिम्मेदारी है, स्क्रीन पर सच दिखाने की जिम्मेदारी। बता दें, 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में फीचर फिल्म सेक्शन की अध्यक्षता आशुतोष गोवारिकर ने की है, जिनके साथ शाह रुख ने स्वदेस बनाई थी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली, मगर शाह रुख के करियर की बेस्ट परफॉर्मेंसेज में से मानी जाती है।
यह भी पढ़ें: ‘एक मां अपने बच्चों के लिए पहाड़ हिला सकती है’, National Film Award मिलने पर भावुक हुईं Mrs Chatterjee रानी मुखर्जी