Single Salma Trailer: बरात लेकर पहुंचे दो दूल्हे, अब कौन बनेगा सलमा का वलमा? रिलीज हुआ हुमा कुरैशी की फिल्म का ट्रेलर

Single Salma trailer out. Photo- Instagram

मुंबई। Single Salma Trailer: भारत में शादियां हमेशा से एक उत्सव और जुनून का हिस्सा रही हैं। लड़कियों के लिए शादी एक दबाव भी लेकर आती है। घरवालों से लेकर मोहल्ले वाले और रिश्तेदार एक उम्र के बाद शादी को लेकर दबाव बनाना शुरू कर देते हैं।

इन्हीं हालातों पर कटाक्ष करती है स्टार स्टूडियो18 और एलेमेन3 एंटरटेनमेंट की नई फिल्म सिंगल सलमा, जिसका ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। यह फिल्म शादी के दबाव को हंसी-ठिठोली और दिलचस्प घटनाओं के जरिए पर्दे पर पेश करने वाली है।

क्या है सिंगल सलमा की कहानी?

ट्रेलर में दिखाया गया है कि लखनऊ में रहने वाली 33 वर्षीय सलमा रिजवी (हुमा कुरैशी) अब अरेंज मैरिज के जरिए घर बसाना चाहती है। उसकी मुलाकात सिकंदर (श्रेयस तलपड़े) से होती है और शादी की तैयारियां शुरू हो जाती हैं, लेकिन इसी दौरान सलमा की जिंदगी मोड़ लेती है, जब लंदन में उनकी मुलाकात मीत (सनी सिंह) से होती है।

अब कहानी बनती है दो संस्कृतियों, दो शहरों और दो बारातों की भिड़ंत की है, जो अंत में पहुंचती है एक यादगार शादी की रात तक, लेकिन असली सवाल यही है कौन बनेगा सलमा का वलमा?

यह भी पढ़ें: Mardaani 3 Release Date: दिल्ली पहुंची शिवानी शिवाजी रॉय, अगले साल पर्दे पर लौटेंगी रानी मुखर्जी

कब रिलीज होगी फिल्म?

फिल्म का निर्माण आलोक जैन, अजीत आंधरे, साकिब सलीम, एलेमेन3 एंटरटेनमेंट, लालालैंड एंटरटेनमेंट और फिरोजी खान ने मिलकर किया है। इसमें हुमा कुरैशी, सनी सिंह और श्रेयस तलपड़े मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे।

यह फिल्म 31 अक्टूबर 2025 को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। फिल्म का निर्देशन नचिकेत सामंत ने किया है।