Sitaare Zameen Par Release Date: आ गई रिलीज डेट, इस दिन बड़े पर्दे पर होगी आमिर खान की वापसी

Sitaare Zameen Par release date confirmed. Photo- Instagram

मुंबई। Sitaare Zameen Par Release Date: आमिर खान बड़े पर्दे पर लौटने के लिए तैयार हैं। आमिर की वापसी सितारे जमीन पर फिल्म के साथ होगी और अब इसकी रिलीज डेट की पुष्टि भी हो चुकी है। फिल्म के फर्स्ट लुक पोस्टर के साथ सोमवार को रिलीज डेट की घोषणा कर दी गई है।

फिल्म एक दिल को छू जाने वाली कहानी के जरिए इन बच्चों को मंच देने वाली है। आमिर खान इस फिल्म के जरिए एक बार फिर बच्चों की दुनिया और उनकी चुनौतियों को बड़े पर्दे पर लाने का काम कर रहे हैं।

कब रिलीज होगी फिल्म?

आमिर खान प्रोडक्शंस की ओर से जारी पोस्टर पर आमिर खान को कुछ बच्चों के साथ दिखाया गया है। कहानी बास्केट बॉल से जुड़ी है। टैग लाइनलिखी है- सबका अपना अपना नॉर्मल। फिल्म 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

यह भी पढ़ें: Housefull 5 Teaser: 15 साल की हुई अक्षय कुमार की हाउसफुल फ्रेंचाइजी, जून में आएगी पांचवीं किस्त, देखिए पहली झलक

क्या है फिल्म की कहानी?

सितारे जमीन पर (Sitaare Zameen Par Release Date), आमिर की डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म तारे जमीन पर की अगली कड़ी है। हालांकि, कहानी अलग है। उस फिल्म की तरह यह भी भावनात्मक और प्रेरणादायी कहानी है।

फिल्म की कहानी एक ऐसे व्यक्ति की है, जो कुछ खास बच्चों के संपर्क में आता है और उनके दृष्टिकोण से दुनिया देखने की कोशिश करता है। इस सफर के दौरान वह खुद की कमजोरियों और जीवन के सच से भी रूबरू होता है।

सितारे जमीन पर का निर्देशन आर एस प्रसन्ना ने किया है। दिव्य निधि शर्मा ने कहानी लिखी है। यह आमिर की होम प्रोडक्शन फिल्म है। फिल्म में दर्शील सफारी और जिनिलिया डिसूजा भी अहम भूमिकाओं में हैं।

10 नये बच्चों को आमिर करेंगे लॉन्च

तारे जमीन पर से आमिर ने दर्शील सफारी को लॉन्च किया था, जिन्होंने एक डिस्लेक्सिया से जूझते बच्चे का किरदार निभाकर सभी का दिल जीत लिया था। अब सितारे जमीन पर में आमिर खान 10 नए और प्रतिभाशाली बाल कलाकारों को लॉन्च करने जा रहे हैं।

आमिर दो साल बाद पर्दे पर लौट रहे हैं। उनकी आखिरी फिल्म लाल सिंह चड्ढा है, जो फ्लॉप रही थी। आमिर अब काफी फूंक-फूंककर कदम रख रहे हैं।