मुंबई। Sitaare Zameen Par Trailer: लाल सिंह चड्ढा के बाद आमिर खान एक बार फिर बड़े पर्दे पर आने के लिए तैयार हैं। आमिर ने वापसी के लिए एक संवेदनशील विषय चुना है। आमिर की यह फिल्म तारे जमीन पर का सीक्वल कही जा रही है, जिसमें उन्होंने डिस्लेक्सिया के मुद्दे को उठाया था।
सितारे जमीन पर के जरिए आमिर डाउन सिंड्रोम बच्चों की दुनिया से रू-ब-रू करवाएंगे। फिल्म का ट्रेलर मंगलवार को रिलीज कर दिया गया।
क्या है फिल्म की कहानी?
फिल्म की टैगलाइन है ‘सबका अपना अपना नॉर्मल’, जो सभी को साथ लेकर चलने की बात करता है। सामान्य लोगों को अपनी दुनिया नॉर्मल लगती है तो विशेष क्षमताओं वाले लोगों के लिए उनकी दुनिया नॉर्मल होती है। बस जरूरत है उन्हें समझने की।
जब तक नहीं समझते, वो सामान्य नहीं लग पाते। बस इसी अवधारणा को सितारे जमीन पर फिल्म में उतारा गया है। आमिर खान बास्केट बॉल कोच बने हैं, मगर इस बार चुनौती है डाउन सिंड्रोम बच्चों की टीम का प्रशिक्षण।
सितारे जमीन पर का ट्रेलर (Sitaare Zameen Par Trailer) अपनेपन और खुशी से भरा है, जिसमें प्यार, हंसी और भावनात्मक पलों का सही संतुलन है। इस दिल को छूने वाली कॉमेडी में कई ऐसे दृश्य हैं, जो हंसाने के साथ-साथ दिल को छूते हैं।
यह भी पढ़ें: Jai Hanuman: ऋषभ शेट्टी की फिल्म जय हनुमान के हिंदी वर्जन को लेकर आई बड़ी खबर, इस प्रोडक्शन हाउस ने मिलाया हाथ
इस फिल्म के जरिए आमिर खान प्रोडक्शंस 10 नए चेहरों- अरूष दत्ता, गोपी कृष्ण वर्मा, संवित देसाई, वेदांत शर्मा, आयुष भंसाली, आशीष पेंडसे, ऋषि शहानी, ऋषभ जैन, नमन मिश्रा और सिमरन मंगेशकर को लॉन्च कर रहा है।
कब रिलीज होगी फिल्म?
फिल्म का निर्देशन आरएस प्रसन्ना ने किया है, जिन्होंने पहले ‘शुभ मंगल सावधान’ फिल्म बनाई है। सितारे जमीन पर उनके करियर का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट है, जिसमें आमिर खान एक बार फिर अपने दमदार अंदाज में दिखेंगे।
सितारे जमीन पर का निर्माण आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले हुआ है। इस बैनर ने ‘लापता लेडीज़’, ‘दंगल’, ‘तारे जमीन पर’, ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ और ‘लगान’ जैसी कई यादगार फिल्में दी हैं।
‘सितारे जमीन पर’ में आमिर खान के साथ जिनिलिया देशमुख मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म का संगीत शंकर-एहसान-लॉय ने तैयार किया है, जबकि इसके बोल अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं।
दिव्य निधि शर्मा ने इसका स्क्रीनप्ले लिखा है। फिल्म को आमिर खान के साथ अपर्णा पुरोहित और रवि भगचंदका ने प्रोड्यूस किया है। सितारे जमीन पर 20 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।