Son Of Sardaar 2 Trailer 2: जिंदगी में बुरी तरह फंसा हुआ है जस्सी, एक नहीं तीन चुनौतियां हैं सामने, मजेदार है दूजा ट्रेलर

मुंबई। Son Of Sardaar 2 Trailer 2: अजय देवगन की फिल्म सन ऑफ सरदार 2 का दूसरा ट्रेलर मंगलवार को रिलीज कर दिया गया। यह फिल्म पहली अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। सैयारा की रिलीज के बाद फिल्म को एक हफ्ता आगे खिसका दिया गया है। पहले यह 25 जुलाई को आने वाली थी।

दूसरे ट्रेलर में जोड़े गये नये दृश्य

फिल्म के पक्ष में माहौल गरमाने के लिए अब दूसरा ट्रेलर जारी किया गया है, जिसमें अजय देवगन के किरदार जस्सी की पर्सनल लाइफ की कुछ झलकियां जोड़ी गई हैं। आपको याद होगा, पहला ट्रेलर सन ऑफ सरदार के दृश्यों के साथ शुरू हुआ था, मगर इस ट्रेलर में सिर्फ सीक्वल के दृश्य दिखाये गये हैं, जिससे इसमें ताजगी आ गई है।

यह भी पढ़ें: Saiyaara का तूफान देख अजय देवगन ने भेजा SOS मैसेज, अब 25 जुलाई को नहीं आएगी ‘Son Of Sardaar 2’

सन ऑफ सरदार 2 का मौजूदा ट्रेलर फिल्म की थीम के अनुरूप है। जस्सी अपनी निजी जिंदगी में कई चुनौतियों से जूझ रहा है, जिनमें एक है तलाक। जस्सी की पत्नी नीरू बाजवा ने उनसे तलाक लेने की घोषणा कर दी है। जस्सी की दूसरी चुनौती चार लड़कियां और तीसरी चुनौती माफिया फैमिली है, जिनसे जस्सी को निपटना है।

विजय कुमार अरोड़ा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में मृणाल ठाकुर फीमेल लीड में हैं, जबकि रवि किशन, संजय मिश्रा, चंकी पांडे, कुब्रा सैत, दीपक डोबरियाल, विन्दु दारा सिंह, रोशनी वालिया, शरत सक्सेना, अश्विनी कालसेकर, साहिल मेहता और स्वर्गीय मुकुल देव अहम किरदारों में दिखेंगे।

सन ऑफ सरदार 2 की कहानी स्कॉटलैंड में दिखाई गई है। फिल्म का निर्माण अजय देवगन की कम्पनी देवगन फिल्म्स ने जियो स्टूडियोज के साथ किया है।

संजय दत्त ने दीं शुभकामनाएं

सीक्वल में रवि किशन ने संजय दत्त को रिप्लेस किया है। संजय ने दूजा ट्रेलर को शेयर करके अजय देवगन को फिल्म के लिए शुभकामनाएं दी हैं। पहली फिल्म में संजय संधू फैमिली के मुखिया बने थे, जिनसे जस्सी के खानदान की पुरानी दुश्मनी है।

सुनील शेट्टी ने भी ट्रेलर शेयर करके अजय को फिल्म के लिए शुभकामनाएं दीं।