Son Of Sardaar 2 Trailer: अजय देवगन की कॉमेडी फ्रेंचाइजी में रवि किशन लेकर आये ताजगी, फनी हैं डायलॉग्स

Son Of Sardaar 2 trailer out. Photo- Film Team

मुंबई। Son Of Sardaar 2 Trailer: अजय देवगन की कॉमेडी फ्रेंचाइजी सन ऑफ सरदार की दूसरी किस्त इसी महीने आने वाली है। गानों के बाद शुक्रवार को फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया है। पहली फिल्म के लगभग 13 साल बाद आ रही सन ऑफ सरदार 2 की मुख्य स्टार कास्ट में थोड़ा फेरबदल किया गया है।

इस बार संजय दत्त की जगह रवि किशन ने ली है। मृणाल ठाकुर फीमेल लीड हैं। चंकी पांडेय की एंट्री हुई है। पिछली फिल्म से दिवंगत मुकुल देव और विंदु दारा सिंह तकरीबन वैसे ही किरदारों में हैं। ट्रेलर मुंबई में आयोजित इवेंट में रिलीज किया गया।

कैसा है फिल्म का ट्रेलर?

ट्रेलर की शुरुआत सन ऑफ सरदार के कुछ दृश्यों से होती है। क्या जस्सी स्कॉटलैंड में सरवाइव कर पाएगा, इस सवाल के साथ नई कहानी शुरू होती है। इस बार मुद्दा एक लड़की की शादी का है, जो रवि किशन के किरदार के बेटे से शादी करना चाहती है, मगर रवि किशन की शर्त है कि शादी फौजी खानदान में ही करेंगे।

मृणाल ठाकुर प्लान बनाती है। खुद लड़की की मां और जस्सी को लड़की का पिता बनाकर पेश करती है। मगर, ऐन शादी के वक्त लड़की का असली पिता (चंकी पांडेय) पहुंचा जाता है और फिर शादी में खलल पड़ जाता है। तब जस्सी कहता है कि वो शादी करवाकर ही मानेगा।

यह भी पढ़ें: Upcoming 15 Most Awaited Movies: 2025 की दूसरी छमाही में आ रहीं ये धुरंधर फिल्में, क्या टूटेगा छावा का रिकॉर्ड?

रवि किशन और जस्सी के बीच के दृश्य फनी हैं। कुछ संवाद भी मजेदार हैं। मुकुल देव और विंदु दारा सिंह के शक्की किरदार संवादों के जरिए हास्य पैदा करते हैं। एक बड़े सिख परिवार के रसूखदार किरदार में रवि किशन को कॉमेडी करते देखना दिलचस्प है। उन्होंने किरदार में रंग जमाया है।

कब रिलीज होगी फिल्म?

सन ऑफ सरदार 2 का निर्देशन विजय कुमार अरोड़ा ने किया है। फिल्म के अन्य कलाकारों में संजय मिश्रा, नीरू बाजवा, कुब्रा सैत, दीपक डोबरियाल, रोशनी वालिया, शरत सक्सेना, साहिल मेहता शामिल हैं।

25 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही फिल्म का निर्माम जिओ स्टूडियोज और देवगन फिल्म्स ने किया है।