Tamannaah As Jayashree in V. Shantaram: तमन्ना भाटिया निभाएंगी दिग्गज अभिनेत्री का किरदार, सिद्धांत चतुर्वेदी बने हैं शांताराम

Tamannah as Jaishree in V. Shantaram. Photo- Instagram

मुंबई। Tamannaah As Jayashree in V. Shantaram: सिनेमा के दिग्गज वी. शांताराम पर बायोपिक ड्रामा की घोषणा ने जबरदस्त हलचल मचा दी है। वी. शांताराम को सिनेमा में पुनर्जागरण के लिए जाना जाता है। फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी लीजेंड्री फिल्ममेकर के किरदार में नजर आएंगे। अब निर्माताओं ने तमन्ना भाटिया का एक दिलचस्प पोस्टर जारी किया है, जो अभिनेत्री जयश्री के किरदार में हैं।

नौवारी साड़ी में तमन्ना का फर्स्ट लुक

तमन्ना पोस्टर में जयश्री के रूप में चमक रही हैं। एक खूबसूरत गुलाबी नौवारी साड़ी में लिपटी हुई, जो उनकी सहज गरिमामयी व्यक्तित्व को जाहिर करती है। जैसे ही आप इसे देखते हैं, आप पुराने युग में पहुंच जाते हैं। फिल्म का शीर्षक वी. शांताराम है, जो एक ऐतिहासिक जीवनीपरक ड्रामा है और भारत के सबसे दूरदर्शी कहानीकार में से एक द्वारा शुरू की गई जीवन, भावना और सिनेमाई विद्रोह को दिखाती है।

फिल्म उनके उल्लेखनीय सफर को ट्रेस करती है। मूक युग से लेकर भारतीय सिनेमाई इतिहास में सबसे प्रभावशाली ऑट्योर में से एक के रूप में उभरने तक।

यह भी पढ़ें: Siddhant Chaturvedi As V Shantaram: लीजेंड्री किरदार के लिए बेकरार सिद्धांत चतुर्वेदी, बोले- हो आता करूया… पिक्चर स्टार्ट!

कौन थीं अभिनेत्री जयश्री?

जयश्री एक कुशल अभिनेत्री थीं, जिन्होंने डॉ. कोटनिस की अमर कहानी, शकुंतला, चंद्र राव मोरे, दहेज जैसी अविस्मरणीय फिल्मों में काम किया था। तमन्ना इस दिग्गज अभिनेत्री के चरित्र को स्क्रीन पर लाने के लिए तैयार हैं और वह वी. शांताराम की दूसरी पत्नी भी थीं।

शकुंतला में जयश्री। फोटो- फेसबुक

जयश्री बनना मेरे लिए सम्मान की बात: तमन्ना

इस बारे में बात करते हुए तमन्ना भाटिया ने कहा, “हमारे सिनेमा के सबसे प्रभावशाली युगों में से एक में निहित चरित्र को चित्रित करना एक बड़ी जिम्मेदारी है। मैं जयश्री को जीवंत करने के लिए अत्याधिक सम्मानित महसूस करती हूं, क्योंकि वह ऐसे दिग्गज प्रोजेक्ट्स का हिस्सा रहीं और अपनी गरिमा को सदैव बनाकर रखा।

शांताराम ने एक ऐसी विरासत बनाई, जो पीढ़ियों को आकार देती रहती है और उनके यूनिवर्स को डिकोड करने से मुझे उस मिथकीय व्यक्तित्व के पीछे के व्यक्ति की प्रतिभा को देखने का अवसर मिला है। उस विरासत का एक हिस्सा स्क्रीन पर लाना वास्तव में एक खास एहसास है और मैं वी. शांताराम के निर्माताओं की आभारी हूं कि उन्होंने मुझे जयश्री के रूप में देखा।”

राजकमल एंटरटेनमेंट, कैमरा टेक फिल्म्स, और रोरिंग रिवर्स प्रोडक्शन द्वारा प्रस्तुत वी. शांताराम का निर्माण राहुल किरण शांताराम, सुभाष काले और सरिता अश्विन वर्दे द्वारा किया गया है और निर्देशन अभिजीत शिरीष देशपांडे का है।