Tere Ishk Mein Teaser: आते ही छा गया धनुष-कृति सेनन की फिल्म का टीजर, 25000 से ज्यादा कमेंट्स

Tere Ishk Mein teaser trends on youtube. Photo- Film Team

मुंबई। Tere Ishk Mein Teaser Trends: आनंद एल राय की फिल्म तेरे इश्क में के साथ धनुष एक बार फिर हिंदी सिनेमा का रुख कर रहे हैं। इस बार धनुष के साथ रहेंगी कृति सेनन, जो उनके साथ पहली बार स्क्रीन स्पेस शेयर कर रही हैं। तेरे इश्क में, आनंद की पिछली फिल्मों की तरह की एक इंटेंस लव स्टोरी है, जिसमें मोहब्बत में बिछड़ने की तड़प कहानी का मुख्य हिस्सा रहेगी।

ट्रेंड हुआ टीजर, कमेंट्स की बाढ़

पिछले दिनों फिल्म का टीजर रिलीज हुआ और आते ही छा गया। इस टीजर में धनुष का डायलॉग बेहद पसंद किया जा रहा है। यू-ट्यूब पर हिंदी भाषा में यह टीजर जहां नम्बर वन पर ट्रेंड पर कहा है, वहीं 25000 से ज्यादा कमेंट्स फिल्म को लेकर दर्शकों की उत्सुकता बयां कर रहे हैं।

कई यूजर्स ने टीजर की तारीफ की है और इसे साल के सबसे अच्छे टीजर्स में से एक बताया है। खासकर, धनुष का अंदाज उन्हें लुभा रहा है और फिल्म के लिए बेकरारी बढ़ा रहा है। कृति सेनन के साथ उनकी केमिस्ट्री देखने का इंतजार भी यूजर्स को है।

यह भी पढ़ें: Tere Ishk Mein Teaser: मुक्ति के इश्क में शंकर की तड़प की कहानी, धनुष-कृति सेनन की फिल्म की टीजर रिलीज

धनुष के संवाद ने तोड़े दिल

टीजर की शुरुआत हल्दी के दृश्य से होती है, जिसमें कृति के किरदार को हल्दी लगाई जा रही है। संगीत और हंसी-खुशी के माहौल में धनुष के किरदार की एंट्री होती है, जो जख्मी है और चेहरे पर गुस्सा है।

कृति के पास धनुष पहुंचते हैं और कहते हैं- अपने बाप को जलाने गया था बनारस। सोचा तेरे लिए गंगाजल लेता आऊं। नई जिंदगी शुरू कर रही है, पुराने पाप तो धोले। दर्द में लिपटी यह लाइंस सीधे तीर की तरह चुभती हैं।

इसके बाद धनुष का किरदार इश्क की तमाम पीड़ा लिये हुए बोलता है- शंकर करे तेरा बेटा हो। इश्क में जो मर जाते हैं, वो भी किसी के बेटे होते हैं।

दिल टूटने की कसक और बिछड़ने की छटपटाहट के साथ इन शब्दों में प्रेमिका के लिए ताना और बददुआ दोनों का एहसास होता है। इसमें कोई शक नहीं कि आनंद एल राय मोहब्बत की तड़प को दिखाने के माहिर हैं। चाहे रांझणा हो या तनु वेड्स मनु।

तेरे इश्क को निर्देशित करने के साथ आनंद ने सह-निर्माण भी किया है। टी-सीरीज के लिए भूषण कुमार और कृष्ण कुमार ने निर्माण किया है। फिल्म हिमांशु शर्मा और नीरज यादव ने लिखी है। संगीत एआर रहमान ने दिया है। गीतों के बोल इरशाद कामिल के हैं। फिल्म 28 नवम्बर को रिलीज होगी।