मुंबई। The Bengal Files: विवेक अग्निहोत्री की अपकमिंग फिल्म द बंगाल फाइल्स विवादों में घिर चुकी है, जैसा कि फिल्म की घोषणा के समय से ही उम्मीद की जा रही थी। दिलचस्प बात यह है कि विवेक ने इस फिल्म की शुरुआत द दिल्ली फाइल्स- द बंगाल चैप्टर टाइटल के साथ की थी, मगर फिल्म की शूटिंग खत्म होने के बाद इसका टाइटल द बंगाल फाइल्स कर दिया।
अब फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद जहन में यह सवाल आता है- जब फिल्म पूरी तरह 1946 में हुए डायरेक्ट एक्शन डे की ऐतिहासिक घटना पर बनी है तो इसका आरम्भिक शीर्षक द दिल्ली फाइल्स रखने का क्या औचित्य था? दिलचस्प बात यह है कि फिल्म में विलेन की भूमिका निभा रहे शाश्वत चटर्जी को भी नहीं पता कि टाइटल क्यों बदला गया है?
जून में बदला गया था फिल्म का टाइटल
इस साल गणतंत्र दिवस पर जब फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था, तब इसका टाइटल- द दिल्ली फाइल्स: द बंगाल चैप्टर था, मगर जून में विवेक ने टाइगर द बंगाल फाइल्स करने का बहरहाल, फिल्म का टाइटल द दिल्ली फाइल्स से द बंगाल फाइल्स कर दिया गया, जो ज्यादा सही भी है।
यह भी पढ़ें: The Bengal Files: विवेक अग्निहोत्री ने बदला ‘द दिल्ली फाइल्स’ का टाइटल, नये नाम से कहीं हो ना जाए बवाल!
इंडिया टुडे के अनुसार, द वॉल के साथ इंटरव्यू में बंगाली अभिनेता शाश्वत चटर्जी ने कहा- जब शूटिंग चल रही थी तो फिल्म का नाम दिल्ली फाइल्स था और शूटिंग खत्म होने के बाद मुझे पता चला कि इसका नाम बंगाल फाइल्स कर दिया गया है। यह मेरे हाथ में नहीं है ।
मैं कोई इतिहासकार नहीं, अभिनेता हूं- शाश्वत चटर्जी
फिल्म को लेकर जो विवाद हो रहा है, उस पर चटर्जी ने कहा कि वो इतिहासकार नहीं, अभिनेता हैं। कहानी की सत्यता की जांच करना उनका काम नहीं, ”मैं बस एक अभिनेता हूं। मुझे किरदार अच्छा लगा, मैंने निभा दिया।
मैं इतिहासकार नहीं हूं, जो यह सोचे कि इतिहास में क्या लिखा है और इतिहास को तोड़-मरोड़कर दिखाया जा रहा है। यह मेरा काम नहीं है। जिनका यह काम है, अगर उन्हें ऐसा लगता है कि बंगाल को नीचा दिखाया जा रहा है तो वे सारी जानकारी के साथ अदालत जा सकते हैं। शोर-शराबा करने को कोई मतलब नहीं है।”
फिल्म के पश्चिम बंगाल में रिलीज ना होने की सम्भावनाओं पर उन्होंने कहा- ”मुझे नहीं पता। मैं आपको बता दूं, आजकल यह चलन बन गया है कि किसी को पूरी कहानी नहीं बताई जाती है।
आपको सिर्फ आपका ट्रैक और किरदार बताया जाता है। और जब मुझे इस किरदार के बारे में बताया गया तो मुझे किरदार शानदार लगा। यह विलेन का किरदार है और बहुत कम लोगों को ऐसे किरदा निभाने का मौका मिलता है।”
बता दें, द बंगाल फाइल्स का ट्रेलर 16 अगस्त को कोलकाता में रिलीज हुआ था। हालांकि, इस दौरान काफी हंगामा हुआ। विवेक ने आरोप लगाया था कि प्राइवेट होटल में कार्यक्रम करने के बावजूद दो बार बिजली की आपूर्ति रोक दि गई थी, ताकि मीडिया को ट्रेलर ना दिखाया जा सके। द बंगाल फाइल्स 5 सितम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।


 
							