मुंबई। The Bengal Files Trailer: विवेक रंजन अग्निहोत्री की आगामी फिल्म द बंगाल फाइल्स के कोलकाता में ट्रेलर लॉन्च कार्यक्रम के दौरान हंगामा हो गया। इवेंट को रोकने की कोशिशों की बीच विवेक ने ट्रेलर सोशल मीडिया में जारी कर दिया है। निर्देशक का कहना है कि कुछ लोगों की राजनैतिक महत्वाकांक्षाओं के लिए पुलिस का दुरुपयोग किया जा रहा है।
होटल में बाधित हुआ कार्यक्रम
शनिवार को ट्रेलर (The Bengali Files Trailer) लॉन्च इवेंट कोलकाता के आइटीसी रॉयल बंगाल होटल में आयोजित किया गया था। जैसे ही कार्यक्रम शुरू हुआ, होटल के अंदर बिजली काट दी गई, जिससे लॉन्च कुछ देर के लिए बाधित हुआ। हालांकि, स्थिति ठीक होने के बाद ट्रेलर मीडिया को दिखाया गया।
विवेक ने कहा कि यह किसके ऑर्डर पर हो रहा है, मुझे पता नहीं। जो भी भारतीय है। बंगाली इस फिल्म को देखने के बाद दबाये हुए सच को जानेगा। विवेक ने पूछा कौन हैं, वो लोग, जो इस ट्रेलर को नहीं दिखाना चाहते। उन्होंने कहा कि सारी परमिशंस ली गई हैं। विवेक ने कहा कि कोई यह नहीं बता रहा, किस कारण से रोका जा रहा है।
यह भी पढ़ें: The Bengal Files Trailer: कोलकाता में कल रिलीज होगा ट्रेलर, विवेक अग्निहोत्री का दावा- वेन्यु किया गया कैंसिल

विवेक ने कहा- यह तानाशाही है
होटल में मीडिया और पुलिस बल भी मौजूद था। इस मौके पर विवेक ने वहां मौजूद मीडिया से कहा- आप सबके सामने उन्होंने सीबीएफसी अप्रूव्ड फिल्म का ट्रेलर रोका है। यह सब कैमरों में कैद हुआ है। हम लोग प्राइवेट प्लेस पर हैं। हमारे पास सारी अनुमतियां हैं। यह अराजकता है। तानाशाही है।
पुलिस का यहां कोई लेना-देना नहीं। पुलिस इसलिए आई है, ताकि हम इसको दिखा ना सकें। आज बंगाल में पुलिस को कुछ लोगों की पॉलिटिकल एम्बिशंस के लिए यूज किया जा रहा है। यह फिल्म डेमोग्राफिक चेंज की बात करती है।
वो लोग इसे दिखाना नहीं चाहते, क्योंकि वो खुद डेमोग्राफिक चेंज को एम्पॉवर करते हैं। यह टोलाबाजी मेरे साथ नहीं चलेगी। मेरा नाम विवेक रंजन अग्निहोत्री है। मैं हारने वालों में से नहीं हूं। मुझे चुप नहीं करवाया जा सकता।
शनिवार को विवेक ने एक्स पर वीडियो के जरिए बताया था कि उनके ट्रेलर लॉन्च का वेन्यु कैंसिल कर दिया गया है। ट्रेलर पहले सिनेमाहॉल में रिलीज होना था, मगर उसे कैंसिल कर दिया गया था। हालांकि, उन्होंने कहा था कि हर हाल में कोलकाता में ही ट्रेलर लॉन्च करेंगे, क्योंकि यह डायरेक्टर एक्शन डे की घटना पर बनी फिल्म है।
द बंगाल फाइल्स 5 सितम्बर को रिलीज हो रही है। फिल्म की कहानी 1946 में कोलकाता में हुए डायरेक्ट एक्शन डे की घटना पर आधारित है, जिसमें हुए दंगों में हजारों लोग मारे गये थे। फिल्म का निर्देशन विवेक ने किया है। वो सह-निर्माता भी हैं।
इस फिल्म का टाइटल पर द दिल्ली फाइल्स था, जिसे बदलकर द बंगाल फाइल्स कर दिया गया। फिल्म में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार, पल्लवी जोशी, शाश्वत चटर्जी, प्रियांशु चटर्जी समेत कई कलाकार अहम किरदारों में हैं।