मुंबई। The Bengal Files Trailer: द कश्मीर फाइल्स बनाने वाले विवेक अग्निहोत्री अब द बंगाल फाइल्स लेकर आ रहे हैं। ओवरसीज में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग्स के बाद अब इसकी देश में रिलीज की तैयारी की जा रही है, जिसकी शुरुआत ट्रेलर लॉन्च के साथ होगी।
विवेक ने 16 अगस्त को ट्रेलर कोलकाता में लॉन्च करने की घोषणा की थी, मगर ताजा अपडेट के अनुसार ट्रेलर लॉन्च के लिए नियत वेन्यु कैंसिल कर दिया गया है। विवेक ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी।
राजनीतिक दबाव में वेन्यु कैंसिल?
एक्स पर विवेक ने कुछ देर पहले एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें विवेक बता रहे हैं कि वो अभी-अभी कोलकाता पहुंचे हैं। उन्होंने तय किया था कि द बंगाल फाइल्स का ट्रेलर हर हाल में कोलकाता में ही लॉन्च करेंगे। विवेक बताते हैं कि जैसे ही वो कोलकाता पहुंचे, उन्हें पता चला कि जिस सिनेमाहॉल में ट्रेलर लॉन्च होने वाला था, उसने कार्यक्रम निरस्त कर दिया है।
कार्यक्रम निरस्त करने की मौखिक वजह राजनीतिक दबाव बताई जा रही है। सिनेमाहॉल वाले नहीं चाहते कि किसी भी तरह के राजनीतिक बवाल में वो फंसे, इसलिए उन्होंने कैंसिल किया है। विवेक कहते हैं कि कोई भी बिजनेस हाउस ऐसा काम नहीं करना चाहेगा, जिससे आगे चलकर उसे परेशानी का सामना करना पड़े।
यह भी पढ़ें: Param Sundari Trailer: सिद्धार्थ मल्होत्रा की ‘केरल एक्सप्रेस’ है परम सुंदरी, मलयाली लड़की के किरदार में जाह्नवी कपूर
वीडियो में विवेक आगे पूछते हैं कि वो पॉलिटिकल पार्टी कौन सी है, जो हमारी आवाज को दबाना चाहती है और क्यों करना चाहती है। जो फिल्म किसी ने देखी नहीं है। जिसे सेंसर का सर्टिफिकेट मिल चुका है। पहले हमारे ऊपर इतनी एफआइआर दर्ज की गईं। अब हम इतना खर्च करके यहां पहुंचे तो पता चला हमारी फिल्म नहीं दिखाने दी जा रही।
विवेक पूछते हैं, क्या भारत में दो संविधान चलते हैं। एक देश का दूसरा पश्चिम बंगाल का।
ट्रेलर कोलकाता में ही करेंगे लॉन्च
विवेक आगे कहते हैं कि हमने ठान लिया है कि चाहे जो हो जाए, लेकिन ट्रेलर तो कोलकाता में ही लॉन्च करेंगे, क्योंकि 16 अगस्त 1946 को डायरेक्ट एक्शन डे और उसके बाद नोआखाली जेनोसाइड में हजारों लोगों की जानें गई हैं, जिसके बारे में किसी को पता नहीं है। वो ऐसा क्या है कि सच बताने पर कई लोग हमसे नाराज हैं।
द बंगाल फाइल्स 5 सितम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज होनी है। ओवरसीज में हुईं स्पेशल स्क्रीनिंग्स में फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। द बंगाल फाइल्स में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार, पुनीत इस्सर, शाश्वत चटर्जी, दिव्येंदु भट्टाचार्य, गोविंद नामदेव, पल्लवी जोशी, प्रियांशु चटर्जी, मोहन खेर, राजेश खेड़ा अहम किरदारों में हैं।