Baaghi 4 Trailer: कल आ रहा है टाइगर श्रॉफ की ‘बागी 4’ का ट्रेलर, जानें- कितने बजे खत्म होगा इंतजार?

Baaghi 4 trailer to drop on Saturday. Photo- X

मुंबई। Baaghi 4 Trailer: टाइगर श्रॉफ की मोस्ट अवेटेड फिल्म बागी 4 की रिलीज में बस एक हफ्ता बाकी है। फिल्म अगले शुक्रवार को सिनेमाघरों में पहुंचेगी। टीजर और गानों के बाद अब फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जा रहा है, जो शनिवार को रिलीज किया जाएगा।

बागी 4, साजिद नाडियाडवाला की हिट बागी फ्रेंचाइजी की चौथी फिल्म है। यह एक्शन फ्रेंचाइजी है, मगर इस बार फिल्म का एक्शन इतना हिंसक है कि सेंसर बोर्ड ने इसे ए सर्टिफिकेट दिया है। इसके साथ साजिद की यह पहली एडल्ट फिल्म बन गई है।

कल 11.11 बजे आएगा फिल्म का ट्रेलर

बागी 4 का ट्रेलर सबसे पहले सलमान खान के शो बिग बॉस 19 में आज (शुक्रवार) को अनवील किया जाएगा। इसके बाद कल शनिवार को 11.11 बजे यह इंटरनेट पर रिलीज कर दिया जाएगा। मेकर्स ने इसकी घोषणा नये पोस्टर के साथ की।

पोस्टर पर फिल्म के सभी किरदारों को दिखाया गया है और उस पर खून बह रहा है। पोस्टर पर लिखा है- हर आशिक विलेन होता है। इस लाइन से लगता है कि फिल्म में विलेन की जो लकीर होती है, वो धुंधली पड़ जाएगी।

यह भी पढ़ें: Baaghi 4 Guzaara Song: ‘बागी 4’ का पहला रोमांटिक गाना हुआ रिलीज, अलग लुक में दिखे टाइगर श्रॉफ

साजिद नाडियाडवाला ने लिखी है स्टोरी

फिल्म का निर्देशन ए हर्षा ने किया है। कहानी और पटकथा साजिद ने खुद लिखी है, जो इससे पहले हाउसफुल 5 की कहानी लिख चुके हैं। फिल्म में संजय दत्त, हरनाज संधू और सोनम बाजवा प्रमुख किरदारों में हैं। टाइगर इन सभी कलाकारों के साथ पहली बार काम कर रहे हैं।

माना जा रहा है कि बागी 4, बॉलीवुड में एक्शन फिल्मों के जॉनर को एक स्तर ऊपर लेकर जाएगी। हालांकि, हिंसक फिल्मों की बात करें तो रणबीर कपूर की एनिमल में भी काफी हिंसा दिखाई गई थी।

बागी 4 के एक्शन और मारकाट की एक झलक टीजर में नजर आ चुकी है। टाइगर अलग ही स्तर पर नजर आ रहे हैं। फिजीक के साथ उनका लुक भी काफी बदला हुआ है।