हॉलीवुड के दिग्गज फिल्ममेकर Michael Bay भानुशाली स्टूडियोज के साथ मिलकर बनाएंगे फिल्म, एंथनी डिसूजा करेंगे निर्देशन

Michael Bay collaborates with Bhanushali Studios. Photo- PR

मुंबई। Michael Bay Joins Bhanushali Studios For Film: हॉलीवुड के मशहूर निर्देशक माइकल बे का हुनर अब भारतीय फिल्म में नजर आएगा। आर्मागडन, पर्ल हार्बर, ट्रांसफॉर्मर्स फ्रेंचाइजी और अ क्वाइट प्लेस फ्रेंचाइजी जैसी फिल्में बनाने वाले माइकल बे के साथ भानुशाली स्टूडियोज ने एक फिल्म के लिए हाथ मिलाया है।

क्रिएटिव कॉलोबोरेशन के तहत बनेगी फिल्म

यह एक क्रिएटिव कॉलोबोरेशन है, जिसमें माइकल बे की रचनाशीलता का उपयोग फिल्म में किया जाएगा। इस फिल्म का निर्देशन एंथनी डिसूजा कर रहे हैं। एंथनी बॉस, ब्लू और अजहर जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। फिल्म का संगीत ए आर रहमान देंगे।

भानुशाली स्टूडियोज की ओर से इस घोषणा की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए साझा की गई है।

यह भी पढ़ें: Street Fighter Teaser: डेब्यू हॉलीवुड मूवी में योगा मास्टर योद्धा के किरदार में दिखेंगे विद्युत जाम्वाल, सामने आई पहली झलक

भारतीय स्टूडियो के साथ बे की पहली साझेदारी

माइकल बे हाइ स्केल एक्शन और साइ फाइ फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं। उनकी फिल्मों ने दुनियाभर में 10 बिलियन डॉलर से ज्यादा कमाई की है। किसी भारतीय स्टूडियो के साथ यह उनकी पहली साझेदारी है। इस साझेदारी को लेकर माइकल ने कहा-

“यह एक दिलचस्प साझेदारी होगी, जिसमें भारतीय इमोशंस और स्टोरीटेलिंग को हॉलीवुड स्टाइल के एक्शन का साथ मिलेगा। रहमान, विनोद और टॉनी के साथ मिलकर एक नये सिनेमाई अनुभव को क्रिएट करने का मौका मिलेगा, जिसमें पॉवर, रिदम और शानदार विजुअल्स होंगे। टोनी की विजन इसे संतोषनजर आकार देगी, जो अपनी फिल्मों में भव्यता और इमोशंस को मिलाने के लिए जाने जाते हैं।”

एआर रहमान ने कहा- “जब सिनेमा की दो अलग दुनिया साथ आती हैं तो संगीत के लिए खूबसूरत दायरा खुल जाता है। मेरे लिए संगीत बनाना फिल्म की रूह को तलाशने की तरह है। मैं कोशिश करूंगा कि संगीत इमोशंस में घुला हो।”

भानुशाली स्टूडियोज लिमिटेड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर विनोद भानुशाली ने कहा- “सिनेमा अब ग्लोबल हो चुका है। कहानियां ग्लोबल हो चुकी हैं और इस तरह के कॉलोबोरेशन हमें बताते हैं कि स्केल की अब कोई सरहद नहीं रही।

माइकल बे की गतिशीलता के साथ एआर रहमान के पोइटिक म्यूजिक का मेल किसी सपने के सच होने जैसा है। महाद्वीपो को पार करके बनाई गई इस टीम से हमें उम्मीद है कि भारतीय कहानी को ग्लोबल मंच पर आवाज मिलेगी।”

फिल्म को लेकर अभी जानकारी साझा नहीं की गई है, क्योंकि यह फिलहाल डेवलपमेंट की शुरुआत स्टेज में है।