Vaani Kapoor Raid 2 Success: ‘रेड 2’ के 100 करोड़ ने भुला दिया ‘अबीर गुलाल’ का गम! वाणी कपूर के खाते में आई हिट फिल्म

Vaani Kapoor talks about success of Raid 2. Photo- Instagram

मुंबई। Vaani Kapoor Raid 2 Success: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच पैदा हुए तनाव ने वाणी कपूर की फिल्म अबीर गुलाल की रिलीज को संकट में डाल दिया।

जाहिर है कि वाणी का दिल इससे जरूर टूटा होगा, मगर टूटे दिल पर रेड 2 की सफलता ने मरहम लगा दिया है। पूरे 6 साल बाद वाणी के खाते में एक हिट फिल्म दर्ज हुई है।

रेड 2 ने तोड़ा फ्लॉप्स का सिलसिला

वाणी का करियर पिछले कुछ सालों से ठहर सा गया था। वो फिल्मों में आ तो रही थीं, मगर सफलता नहीं मिल रही थी। वाणी की आखिरी बड़ी हिट 2019 में आई वार है, जिसमें वो ऋतिक रोशन के साथ थीं।

इसके बाद अक्षय कुमार के साथ बेल बॉटम, आयुष्मान खुराना के साथ चंडीगढ़ करे आशिकी, रणबीर कपूर के साथ शमशेरा और अक्षय कुमार के साथ खेल खेल में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थीं।

125 करोड़ नेट कलेक्शन कर चुकी रेड 2 ने वाणी कपूर के करियर में फ्लॉप फिल्मों के सिलसिले को भी तोड़ा है।

यह भी पढ़ें: Raid 2 Box Office Day 11: दूसरे वीकेंड में रेड 2 ने जमकर छापे नोट, जानें- कितना दूर है 150 करोड़ का पड़ाव?

वाणी रेड 2 में अजय देवगन के किरदार अमेय पटनायक की पत्नी मालिनी पटनायक के किरदार में हैं। फिल्म की प्रीक्वल रेड में भी वाणी इसी किरदार में नजर आई थीं।

यानी रेड फ्रेंचाइजी का वो इंटीग्रल पार्ट रही हैं। ऐसे में फिल्म की सफलता में वाणी की हिस्सेदारी भी माना जाएगी।

इस कामायबी (Vaani Kapoor Raid 2 Success) से आह्लादित वाणी कहती हैं-

“मैं दिल से आभारी हूं कि ‘रेड 2’ ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है और इसे एक ब्लॉकबस्टर के रूप में सराहा जा रहा है। इस तरह की लोकप्रिय फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनना मेरे लिए एक सौभाग्य की बात है। मेरे अभिनय को जो सराहना मिल रही है, उससे मैं बेहद सम्मानित महसूस कर रही हूं। 

एक कलाकार के तौर पर मैं हमेशा अलग-अलग शैलियों में काम करने और हर प्रोजेक्ट से सीखने की कोशिश करती हूं। दर्शकों से मिला यह प्यार और प्रतिक्रिया बेहद उत्साहवर्धक और संतोषजनक है। ‘रेड 2’ की पूरी टीम को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं। हमें देशभर से जो प्यार और समर्थन मिल रहा है, वह वाकई बहुत खास है।”

9 मई को रिलीज होने वाली थी अबीर गुलाल

आरती एस बागड़ी निर्देशित ‘अबीर गुलाल’ का निर्माण अ रिचर लेंस एंटरटेनमेंट, आरजे पिक्चर्स और इंडियन स्टोरीज मीडिया एंड एंटरटेनमेंट ने किया है। फिल्म में पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान और वाणी लीड रोल में थे।

अबीर गुलाल 9 मई को सिनेमाघरों में आने वाली थी, मगर भारत और पाकिस्तान के बीच जंग के हालात ने फिल्म की रिलीज को रोक दिया और अब सम्भावना है कि अबीर गुलाल भारत में रिलीज ही ना हो पाये।

पहलगाम के बाद जब मामला बढ़ा तो वाणी ने अबीर गुलाल संबंधित सारा कंटेंट अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से डिलीट कर दिया था, ताकि ट्रोल्स के निशाने पर ना आ सकें।