मुंबई। Border 2 Varun Dhawan Look: साल 2026 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में सनी देओल की बॉर्डर 2 भी शामिल है, जो जनवरी में रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी भी मुख्य स्टार कास्ट का हिस्सा हैं। अगस्त में सनी देओल का लुक रिवील करने के बाद मेकर्स ने अब वरुण का लुक जारी किया है।
फौजी बन दहाड़ते दिखे वरुण
बुधवार को गुरु नानक जयंती के मौके पर वरुण का लुक रिलीज किया गया। पोस्टर पर एक्टर युद्ध भूमि में गरजते हुए दिखाई दे रहे हैं। वरुण ने पोस्टर शेयर करके अपने किरदार के नाम से पर्दा उठाया। उन्होंने लिखा- देश का फौजी। होशियार सिंह दहिया।
13 साल से ज्यादा इंडस्ट्री में गुजार चुके वरुण पहली बार किसी वॉर फिल्म में काम कर रहे हैं और पर्दे पर देशभक्ति का परचम लहराते नजर आएंगे। इस किरदार में पहले आयुष्मान खुराना को लिया गया था। उनकी एंट्री को घोषणा भी की गई थी, मगर शूटिंग शुरू होने से पहले आयुष्मान ने फिल्म छोड़ दी और वरुण की एंट्री हुई।

अगस्त में आया था सनी देओल का लुक
इसी साल 15 अगस्त को सनी देओल का फर्स्ट लुक मोशन पोस्टर रिलीज किया गया था, जिसमें वो कंधे पर रॉकेट लॉन्चर रखकर दुश्मनों का ललकारते नजर आ रहे हैं। इस पोस्टर को सोशल मीडिया में शेयर करने के साथ उन्होंने लिखा था- हिंदुस्तान के लिए लड़ेंगे। फिर एक बार। हालांकि, तब पोस्टर पर फिल्म की रिलीज डेट 22 जनवरी, 2026 लिखी थी।

कब रिलीज होगी बॉर्डर 2
बॉर्डर 2 जेपी दत्ता निर्देशित 1997 की आइकॉनिक फिल्म बॉर्डर की अगली कड़ी है। बॉर्डर 2 का निर्देशन अनुराग सिंह कर रहे हैं, जबकि टी-सीरीज के साथ मिलकर जेपी दत्ता फिल्म्स इसके निर्माता हैं।
फिल्म अगले साल 23 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज होगी। सोनम बाजवा, मेधा राणा और मोना सिंह फीमेल लीड कैरेक्टर्स निभा रही हैं।
यह भी पढ़ें: Border 2 Sonam Bajwa: सनी देओल की ‘बॉर्डर 2’ में हुई सोनम बाजवा की एंट्री, इस एक्टर के साथ फिल्म में बनेगी जोड़ी

