Border 2: वरुण धवन ने कैडेट्स के साथ पूरा किया पुश-अप चैलेंज, पुणे की नेशनल डिफेंस एकेडमी में चल रही है फिल्म की शूटिंग

Varun Dhawan takes push challenge. Photo- Instagram

मुंबई। Border 2: बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन इन दिनों पुणे के नेशनल डिफेंस एकेडमी (एनडीए) में बॉर्डर 2 की शूटिंग कर रहे हैं और पूरी तरह इसी किरदार के अंदाज में रमे हुए हैं। वरुण फिल्म में अलग-अलग लुक्स में दिखेंगे।

एनडीए शेड्यूल में वो किसी नौजवान कैडेट की तरह शॉर्ट हेयर और क्लीन शेव लुक में दिख रहे हैं। एनडीए के सेट से एक दिलचस्प वीडियो आया है, जिसमें वरुण कैडेट्स के साथ मस्ती करते दिख रहे हैं। कैडेट्स वरुण से पुश-अप चैलेंज पूरा करने के लिए कहते हैं और वरुण खुशी-खुशी राजी हो जाते हैं।

नकल पुश-अप चैलेंज 20 पुश-अप्स के साथ शुरू होता है और 50 पर खत्म होता है। वरुण के साथ 30-40 कैडेट्स भी पुशअप लगाते हैं।

देखें ये वीडियो:

यह भी पढ़ें: Sardaar Ji 3 में पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर, देश में रिलीज नहीं होगी फिल्म! AICWA ने किया Diljit Dosanjh के बायकॉट का एलान

अगले साल रिलीज होगी फिल्म

एनडीए में बॉर्डर 2 का शेड्यूल हाल ही में शुरू हुआ है। इस शेड्यूल में सनी देओल, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी भी शामिल हैं। अनुराग सिंह द्वारा निर्देशित, बॉर्डर 2 का निर्माण भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता कर रहे हैं।

यह फिल्म अगले साल गणतंत्र दिवस के मौके पर 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

आयुष्मान को वरुण ने किया रिप्लेस

बता दें, वरुण धवन की पिछली फिल्म बेबी जॉन है, जो दिसम्बर में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। बॉर्डर 2 में पहले आयुष्मान खुराना को लिया गया था, मगर शूटिंग शुरू होने से पहले उन्होंने फिल्म छोड़ दी थी। बताया गया था कि बॉर्डर फ्रेंचाइजी में सनी के कद के कारण आयुष्मान कुछ असुरक्षित महसूस करने लगे थे।

इसके बाद फिल्म में वरुण धवन की एंट्री हुई। वरुण की यह पहली वॉर फिल्म है और पहली बार वो फौज की वर्दी पहने हुए दिखाई देंगे।

29 साल बाद आ रहा सीक्वल

जेपी दत्ता निर्देशित बॉर्डर 1997 में रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर काफी सफल रही थी। यह हिंदी सिनेमा की बेस्ट वॉर फिल्मों में गिनी जाती है। इसकी कहानी भारत-पाकिस्तान के बीच हुए 1971 वॉर से निकली थी। बॉर्डर 2, लगभग 29 साल बाद आ रही है।