मुंबई। Shahid-Vishal Film Title Announced: विशाल भारद्वाज और शाहिद कपूर हैदर के बाद एक बार फिर साथ आ रहे हैं और इन्हें साथ लाने का कारनामा किया है साजिद नाडियाडवाला ने, जिसनकी आगामी फिल्म में विशाल शाहिद को निर्देशित कर रहे हैं।
शाहिद-विशाल की फिल्म को मिला नाम
अभी तक अनाम शीर्षक से बन रही फिल्म का टाइटल निर्माताओं ने मोशन पोस्टर के साथ रविवार को घोषित कर दिया। विशाल और शाहिद की इस फिल्म का नाम है- ओ रोमियो (O’ Romeo)।
मोशन पोस्टर पर शाहिद का अंदाजे-बयां भी कुछ ऐसा ही है। सिर पर बड़ा सा हैट पहने शाहिद चेहरे को हाथ से ढके हैं। इरादतन चेहरा नहीं दिखाया गया है और बैकग्राउंड में रोमांटिक संगीत बजता है।
मोशन पोस्टर को ब्लैक एंड व्हाइट रखा गया है। इस फिल्म में तृप्ति डिमरी फीमेल लीड हैं, जो पहली बार विशाल और शाहिद के साथ काम कर रही हैं। तृप्ति की पिछली फिल्म धड़क 2 है, जिसमें सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ नजर आई थीं।
यह भी पढ़ें: Animal के बाद बदल गये Triptii Dimri के सितारे, अब विशाल भारद्वाज की एक्शन फिल्म में बनीं Shahid Kapoor की हीरोइन
शीर्षक के मुताबिक फिल्म अगले साल वैलेंटाइंस डे के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। हालांकि, तारीख का एलान अभी बाकी है। फिल्म में नाना पाटेकर भी अहम भूमिका में दिखेंगे।
टाइटल ओ रोमियो है, मगर यह हाइ ओक्टेन एक्शन थ्रिलर फिल्म है।
विशाल के साथ शाहिद की चौथी फिल्म
विशाल के साथ शाहिद की चौथी फिल्म होगी। दोनों पहली बार क्राइम कॉमेडी कमीने में साथ आये थे। इसके बाद रंगून और हैदर में विशाल ने शाहिद को निर्देशित किया था। यह फिल्में बॉक्स ऑफिस पर औसत रही थीं, मगर शाहिद के अभिनय को सराहना मिली थी।
शाहिद की आखिरी फिल्म देवा है, जो इसी साल रिलीज हुई थी। हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर चली नहीं। इस फिल्म में शाहिद ने पुलिस अफसर का रोल निभाया था और खूब एक्शन किया था।