Coolie संग वार शुरू होने से पहले ऋतिक रोशन ने रजनीकांत को दी बधाई, कहा- मेरे पहले गुरुओं में आप भी शामिल!

Hrithik Roshan wishes Rajinikanth before War 2 and Coolie. Photo- Instagram

मुंबई। Hrithik Roshan VS Rajinikanth: 14 अगस्त को भारतीय सिनेमा का बॉक्स ऑफिस दो टाइटंस की टक्कर देखने जा रहा है। एक तरफ हिंदी सिनेमा के ग्रीक गॉड कहे जाने वाले ऋतिक रोशन हैं तो दूसरी तरफ दक्षिण भारतीय सिनेमा के थालाइवा रजनीकांत, जो आज भी अपने करिश्मा से बड़े-बड़े कलाकारों की नींद उड़ा देते हैं।

ऋतिक की वॉर 2 और रजनीकांत की कुली गुरुवार को सिनेमाघरों में पहुंचेंगी। नॉर्थ से साउथ तक, इस महाटक्कर पर हर किसी की नजरें टिकी हैं। दिल थामकर सोच रहे हैं, कल क्या होगा?

रजनीकांत के इंडस्ट्री में साल

इस बीच ऋतिक रोशन ने रजनीकांत के लिए एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने थालाइवा के इंडस्ट्री में 50 साल पूरे होने पर बधाई दी है। ऋतिक ने लिखा-

आपके साथ खड़े होकर मैंने अभिनय की ओर पहला कदम बढ़ाया था। आप मेरे आरम्भिक गुरुओं में से एक हैं, रजनीकांत सर और आज भी मेरी प्रेरणा और एक प्रतीकमान हैं। पर्दे पर करिश्माई 50 साल पूरे करने के लिए बधाई।

यह भी पढ़ें: Coolie Vs War 2 Box Office: तमिल में फायर बनी हुई है रजनीकांत की ‘कुली’, ऋतिक-एनटीआर की ‘वॉर 2’ हिंदी में भी ठंडी

रजनीकांत ने के बालाचंदर की फिल्म अपूर्वा रागांगल से अभिनय का सफर शुरू किया था, जो 15 अगस्त 1975 को रिलीज हुई थी। इस फिल्म में कमल हासन, सुंदरराजन और श्रीविद्या मुख्य भूमिकाओं में थे, जबकि रजनीकांत सहायक भूमिका में थे।

रजनीकांत की तमिल सिनेमा में पहली बड़ी सफलता 1976 में आई मुंजरू मदीचू थी, जिसमें एक बार उनके साथ पैरेलल लीड रोल में कमल हासन थे, जबकि नायिका श्रीदेवी थीं। इस प्रेम त्रिकोण का निर्देशन भी के बालाचंदर ने ही किया था।

अपना पांच दशक के करियर में रजनीकांत ने 170 के करीब फिल्में की हैं। रजनीकांत फिल्मों में अपने स्टाइल, एक्शन और मैनरिज्म के लिए जाने जाते हैं, जो एक्शन करते वक्त वो किरदार में पिरोते हैं।

ऋतिक के साथ भगवान दादा में किया काम

ऋतिक ने रजनीकांत के साथ भगवान दादा में काम किया था, जिसमें उन्होंने रजनी के गोद लिए बेटे का रोल निभाया था। इस फिल्म का निर्माण राकेश रोशन ने किया था, जबकि ऋतिक के नाना जे ओम प्रकाश निर्देशक थे।