मुंबई। War 2 Promotion: फिल्म तो बाद में रिलीज होगी, मगर ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के बीच जंग छिड़ गई है। मंगलवार को एनटीआर जूनियर ने ऋतिक रोशन के घर के बाहर एक गाड़ी पर अपना बिलबोर्ड ही लगवा दिया। ऋतिक ने भी एनटीआर की इस चुनौती का जवाब देने की ठान ली है।
ऋतिक और एनटीआर के बीच छिड़ी जंग
ऋतिक ने सोशल मीडिया में तस्वीरें पोस्ट कीं, जिनमें वो अपने घर की बालकनी से देख रहे हैं और नीचे सड़क पर एक छोटा ट्रक खड़ा है, जिस पर एनटीआर जूनियर के वॉर 2 कैरेक्टर का बिलबोर्ड लगा है। इस पर लिखा है- घुंघरू टूट जाएंगे, पर हमसे यह वॉर जीत नहीं पाओगे। इसके आगे हैशटैग लिखा है- एनटीआर वर्सेज ऋतिक।
एक्टर ने इन तस्वीरों के साथ लिखा- ठीक है जूनियर एनटीआर। मेरे घर के नीचे बिलबोर्ड लाकर तुम इस लड़ाई को दूर तक ले गये हो। चुनौती स्वीकार है। याद रखना, इसके जिम्मेदार तुम खुद हो।

वॉर 2 को प्रमोट करने के लिए मेकर्स ने ऋतिक और एनटीआर जूनियर के बीच खींचतान को प्रमोशन टूल बनाया है और सोशल मीडिया में दोनों कलाकार इसी तरह एक-दूसरे की खिंचाई कर रहे हैं।
एक्स पर हैशटैग को लेकर भिड़े ऋतिक और एनटीआर
सोमवार को भी एक्स पर ऋतिक और एनटीआर जूनियर के बीच मजेदार बातचीत हुई। ऋतिक ने एक्स पर पोस्ट लिखी- युद्ध की लकीरें खिंच गई हैं और हैशटैग सब कुछ कह रहा है। हर अपडेट, हर खुलासे के लिए #HrithikvsNTR के साथ रहिए। यहीं एक्शन शुरू होगा।
इसके जवाब में एनटीआर ने सवाल पूछा- वॉर 2 के अपडेट्स और एक्सक्लूसिव्स? ऋतिक सर, हमने डिस्कस किया था। एक ही हैशटैग फॉलो करना है- NTRvsHrithik, बने रहिए हमारे साथ, क्योंकि यह वॉर अभी शुरू हुआ है।

ऋतिक ने जवाब दिया- हाहाहा। अच्छा है तारक। लेकिन, हैशटैग तो #HrithikvsNTR है। अच्छा है, चीजों को जटिल ना बनाएं, ठीक है? इसके जवाब में एनटीआर ने लिखा- ऋतिक सर, मान लीजिए। #NTRvsHrithik ज्यादा अच्छा सुनाई देता है। इसे मेरी पहली जीत बुलाते हैं।

दोनों कलाकारों के बीच यह नोकझोंक फैंस को भी पसंद आ रही है। हालांकि, कुछ यह भी कह रहे हैं कि इतना प्रमोशन करने का मतलब है कि फिल्म को लेकर संदेह है।
वॉर 2, 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसका निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है। यशराज स्पाइ यूनिवर्स की छठी फिल्म में ऋतिक और एनटीआर जूनियर एक-दूसरे के खिलाफ लड़ते नजर आएंगे। फिल्म में कियारा आडवाणी हॉटनेस का तड़का लगा रही है।