War 2 Trailer Out: साया बन देश की हिफाजत करने वालों के सदके ऋतिक और NTR जूनियर की ‘वॉर 2’, कियारा के किरदार से उठा पर्दा!

War 2 trailer out. Photo- screenshots.

मुंबई। War 2 Trailer Out: वॉर 2 के ट्रेलर का इंतजार शुक्रवार को खत्म हो गया। यशराज फिल्म्स ने बहुप्रतीक्षित फिल्म ट्रेलर जारी कर दिया। अयान मुखर्जी निर्देशित फिल्म में ऋतिक रोशन और एनटीआर जूनियर मुख्य भूमिकाओं में हैं। कियारा आडवाणी फीमेल लीड हैं।

विजुअली रिच है वॉर 2 का ट्रेलर

वॉर 2 का ट्रेलर विजुअली शानदार है। हैरतअंगेज एक्शन दृश्यों के साथ ऋतिक के किरदार के जरिए इमोशंस का भी गहरा असर दिखता है। वॉर 2 ऐसे देशभक्तों और एजेंटों को समर्पित है, जो किसी क्रेडिट के बगैर देश पर कुर्बान होने का जज्बा रखते हैं। वो साया बनकर देश की हिफाजत करते हैं।

इस बार एजेंट मेजर कबीर धालीवाल की टक्कर विक्रम से है। दोनों सोल्जर हैं और अपने-अपने मकसद को हासिल करने में डटे हैं। विक्रम के मकसद का खुलासा ट्रेलर में नहीं हुआ है।

एनटीआर जूनियर एंटगॉनिस्ट के रोल में हैं, जो एक ऐसी जंग लड़ने की शपथ लेता है, जिसे कोई नहीं लड़ सकता। ट्रेलर मुख्य रूप से इन दोनों किरदारों की टक्कर को दिखाता है। कियारा आडवाणी के किरदार से पर्दा उठा है, वो आर्मी ऑफिसर के रोल में हैं।

वॉर में ऋतिक की टक्कर टाइगर श्रॉफ से हुई थी, जो डबल रोल में थे। इस बार टाइगर की तस्वीर दीवार पर नजर आती है, जो वॉर 2 को पिछली फिल्म से जोड़ती है।

यह भी पढ़ें: Friday 25th July Releases: ‘सैयारा’ के तूफान के बीच इस हफ्ते रिलीज हो रहीं इतनी फिल्में, क्या फैंटास्टिक फोर बनेगी चुनौती?

कब रिलीज होगी फिल्म?

वॉर 2 , 14 अगस्त को हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी। फिल्म आइमैक्स फॉर्मेट में भी रिलीज की जा रही है। वहीं, डॉल्बी सिनेमा में रिलीज होने वाली पहली फिल्म बन गई है।

यह, यशराज के स्पाइ यूनिवर्स की छठी फिल्म है। इसकी शुरुआत एक था टाइगर के साथ हुई थी। इसके बाद टाइगर जिंदा है, वॉर पठान और टाइगर 3 आ चुकी हैं।