War 2 VS Coolie: अपने ऑन स्क्रीन पिता से टकराएंगे ऋतिक रोशन! 39 साल पहले आई फिल्म में बने थे रजनीकांत के बेटे

Hrithik Roshan played Rajinikanth's son. Photo- Instagram

मुंबई। War 2 VS Coolie: 14 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ी टक्कर होने वाली है। ऋतिक रोशन-जूनियर एनटीआर की वॉर 2 और रजनीकांत की कुली सिनेमाघरों में एक साथ रिलीज हो रही हैं।

वैसे तो वॉर 2 और कुली अलग-अलग भाषाओं की फिल्में हैं, मगर पैन इंडिया रिलीज के कारण एक-दूसरे के भाषा क्षेत्र में टक्कर लेने वाली हैं। इन फिल्मों की टक्कर से ऋतिक और रजनीकांत के बीच वो दशकों पुराना रिश्ता याद आ गया है, जो उन्होंने पर्दे पर निभाया था।

क्या है ऋतिक और रजनीकांत का वो रिश्ता?

भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में एक दौर ऐसा भी था, जब साउथ के बड़े कलाकार निरंतर हिंदी फिल्मों में काम करते थे। रजनीकांत उन्हीं कलाकारों में एक हैं, जिनका तमिल सिनेमा के साथ हिंदी फिल्मों पर भी बड़ा असर और दबदबा रहा।

80 के दशक में रजनीकांत ने निरंतर कई हिंदी फिल्मों में काम किया। अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, जीतेंद्र, राजेश खन्ना, राकेश रोशन, ऋषि कपूर, जैकी श्रॉफ, गोविंदा, मिथुन चक्रवर्ती, सनी देओल जैसे कलाकारों के साथ वो पैरेलल लीड रोल में नजर आये।

ऐसी ही एक फिल्म थी भगवान दादा, जो 1986 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म का निर्माण राकेश रोशन ने किया था, जबकि निर्देशक ऋतिक के नाना जे ओम प्रकाश थे। मगर, इस फिल्म की सबसे बड़ी खूबी थी ऋतिक रोशन, जो उस वक्त 12 साल के थे।

यह भी पढ़ें: War 2 Trailer Out: साया बन देश की हिफाजत करने वालों के सदके ऋतिक और NTR जूनियर की ‘वॉर 2’, कियारा के किरदार से उठा पर्दा!

फिल्म भगवान दादा के एक दृश्य में रजनीकांत के साथ ऋतिक रोशन। फोटो- स्क्रीनशॉट/YouTube

ऋतिक ने फिल्म में रजनीकांत के गोद लिये बेटे गोविंदा का रोल निभाया था। गोविंदा की मां की संक्षिप्त भूमिका में दीपिका चिखलिया थीं, जो बाद में रामायण की सीता के तौर पर प्रख्यात हुईं। ऋतिक के डैड राकेश रोशन भी सहायक भूमिका में नजर आये थे। फिल्म में दिवंगत श्रीदेवी और टीना मुनीम (अंबानी) ने फीमेल लोड रोल निभाये थे।

भगवान दादा के बाद रजनीकांत और ऋतिक को कभी साथ आने का मौका नहीं मिला। वक्त के साथ रजनीकांत साउथ फिल्मों के थलाइवा बन गये तो ऋतिक हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार। मगर, अब वॉर 2 और कुली की टक्कर से दोनों का रिश्ता याद आ गया है।

वॉर 2 और कुली की स्टार कास्ट से जुड़ीं कुछ दिलचस्प बातें

यशराज फिल्म्स की वॉर 2 का निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है और यह इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म है। वहीं, कुली रजनीकांत की मोस्ट अवेटेड तमिल फिल्म है। दिलचस्प पहलू यह है कि दोनों ही फिल्मों में एक से बढ़कर एक सितारे हैं।

यह भी पढ़ें: Upcoming Mega Clashes 2025: जुलाई से दिसम्बर तक हर महीने बॉक्स ऑफिस पर एक महायुद्ध, नवम्बर का हाल तो पूछिए मत!

वॉर 2 में जहां ऋतिक का साथ तेलुगु सुपरस्टार जूनियर एनटीआर दे रहे हैं, वहीं कुली में रजनीकांत के साथ तेलुगु के दिग्गज एक्टर नागार्जुन और हिंदी फिल्मों के सुपरस्टार आमिर खान अहम किरदारों में हैं।

दिलचस्प पहलू यह भी है कि आमिर खान के करियर की शुरुआती फिल्म आतंक ही आतंक (1995) में रजनीकांत ने अहम किरदार निभाया था। इस फिल्म के बाद आमिर और रजनी कभी साथ नहीं आये, मगर अब कुली में दोनों स्क्रीन स्पेस शेयर करेंगे।

कुली का निर्देशन लोकेश कनगराज ने किया है। फिल्म में उपेंद्र, सत्यराज और श्रुति हासन भी अहम किरदारों में हैं।