WAVES 2025: यूके के Lyca Group और महावीर जैन फिल्म्स के बीच 9 अंतरराष्ट्रीय फिल्मों के लिए करार

Film announcements in Waves 2025. Photo- Instagram

मुंबई। WAVES 2025: देश में क्रिएटिव इकॉनॉमी को बढ़ावा देने के मकसद से मुंबई में चल रहे चार दिवसीय कार्यक्रम वेव्स 2025 (World Audio Visual And Entertainment Summit) का असर दिखना शुरू हो गया है। यूके-यूरोप के लाइका ग्रुप और महावीर जैन फिल्म्स ने 9 अंतरराष्ट्रीय फिल्मों का करार किया है।

बता दें, लाइका ग्रुप की भारतीय शाखा लाइका प्रोडक्शंस ने रोबोट 2.0 और पोन्निइन सेल्वन जैसी कई मेगा बजट फिल्मों का निर्माण किया है। वहीं, महावीर जैन फिल्म्स अमिताभ बच्चन स्टारर ऊंचाई के लिए जानी जाती है। दोनों कम्पनियां अगले 2-3 सालों में 9 फिल्मों का निर्माण करेंगी।

पीएम मोदी की पहल को आगे बढ़ाने के लिए साझेदारी

लाइका और महावीर जैन फिल्म्स के बीच यह साझेदारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की WAVES पहल के मद्देनजर की गई है। इसका उद्देश्य भारत को वर्ल्ड कंटेंट निर्माण केंद्र के रूप में स्थापित करना है।

लाइका ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. अल्लीराजा सुभास्करन और महावीर जैन ने सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरुगन से WAVES शिखर सम्मेलन में मुलाकात कर इस प्रतिबद्धता को व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें: Movies In Cinemas In May: मई में सुधरेंगे बॉक्स ऑफिस के हालात? Raid 2 समेत इन तीन फिल्मों पर है दारोमदार

सुभास्करन और महावीर जैन ने संयुक्त रूप से कहा कि भारत वास्तव में भाग्यशाली है कि उसके पास इतने दूरदर्शी, गतिशील और संवेदनशील प्रधानमंत्री हैं। यह वास्तव में भारत की समृद्ध संस्कृति, दर्शन और ज्ञान को सिनेमाई उत्कृष्टता के साथ विश्व तक ले जाने और पॉवरफुल कंटेंट के माध्यम से अधिक प्रेम, करुणा और एकता फैलाने का सबसे अच्छा समय है।

ये फिल्में प्रधानमंत्री मोदी के प्रति हमारी कृतज्ञता व्यक्त करने का एक छोटा सा तरीका हैं, जो भारत और विश्व को आने वाली पीढ़ियों के लिए बेहतर बनाने के लिए अथक और शानदार ढंग से कार्य कर रहे हैं।

लाइका ग्रुप अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 23 देशों में कई बिजनेस संचालित करता है, जिनमें दूरसंचार, स्वास्थ्य सेवा, यात्रा, मनोरंजन और अन्य क्षेत्र शामिल हैं।

महावीर जैन फिल्म्स के पास कई प्रोजेक्ट्स

महावीर जैन फिल्म्स के आगामी प्रोजेक्ट्स में करण जौहर के साथ कार्तिक आर्यन स्टारर ‘नागजिला’, सिद्धार्थ आनंद के साथ विक्रांत मेसी के साथ अंतरराष्ट्रीय थ्रिलर और इम्तियाज अली के साथ दोस्ती पर आधारित फिल्म और ग्रैंडमास्टर विश्वनाथन आनंद पर एक बायोपिक शामिल हैं।

World Audio Visual And Entertainment Summit 1-4 मई तक मुंबई के बीकेसी में आयोजित किया जा रहा है। गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका उद्घाटन किया था। विभन्न सत्रों में करण जौहर, अक्षय कुमार, रजनीकांत, मोहनलाल, शाह रुख खान, हेमा मालिनी समेत कई कलाकारों और फिल्मकारों ने भाग लिया था।