मुंबई। Who Is Dhurandhar Actress: रणवीर सिंह की आने वाली फिल्म धुरंधर का फर्स्ट लुक रविवार को रिलीज हो गया। इस वीडियो में फिल्म के सभी प्रमुख किरदारों और उन्हें निभाने वाले कलाकारों की झलक पेश की गई है। संजय दत्त, आर माधवन, अक्षय खन्ना और अर्जुन रामपाल के बीच एक एक्ट्रेस भी नजर आती हैं।
चेहरा देखा हुआ लगता है, मगर याद नहीं आता कि कौन हैं? चलिए, आपकी यह मुश्किल हम आसान कर देते हैं और बताते हैं कि कभी पब में थिरक रही तो कभी रणवीर के साथ बाइक की सवारी कर रहीं यह मोहतरमा कौन हैं?
यह भी पढ़ें: Dhurandhar First Look: घायल हूं, इसीलिए घातक हूं! सब छोड़िए, पहले देखिए रणवीर सिंह का ‘धुरंधर’ अंदाज

कौन हैं रणवीर सिंह की नई हीरोइन?
इनकी पहचान बताने के लिए पहले आपको आदित्य धर की 2024 की फिल्म आर्टिकल 370 तक ले जाते हैं। इस फिल्म में मुख्य भूमिका आदित्य की पत्नी यामी गौतम ने निभाई थी, मगर एक ऐसा किरदार था, जिसे देखकर आपको बेहद चिड़ मची होगी।
यह था श्रीनगर के आइडी स्टेशन चीफ खावर अली का, जो कश्मीर के अलगाववादियों की छिपकर मदद करता है। इस किरदार को निभाया था राज अर्जुन ने, जिन्हें आप आमिर खान की फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार के वक्त से जानते होंगे।
धुरंधर में रणवीर सिंह के साथ नजर आ रहीं मोहतरमा इन्हीं राज अर्जुन की बेटी सारा अर्जुन हैं, जो इस फिल्म से बतौर फीमेल लीड डेब्यू करने जा रहे हैं। सारा करीब बीस साल की हैं और कई फिल्मों में बाल कलाकार के तौर पर काम कर चुकी हैं। देखेंगे तो तुरंत पहचान लेंगे।

छह साल की उम्र से काम कर रही हैं सारा
सारा ने 2011 में छह साल की उम्र में हॉरर फिल्म 404 से अभिनय करियर शुरू किया था, जिसमें वो निशिकांत कामत के किरदार अनिरुद्ध की बेटी बनी थीं। फिर एक थी डायन, जय हो, जज्बा, एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा, सांड की आंख में दिखीं।

सारा की आखिरी स्क्रीन प्रेजेंस पोन्निइन सेल्वन है, जिसमें उन्होंने ऐश्वर्या राय के किरदार नंदिनी का यंग वर्जन प्ले किया था। धुरंधर 5 दिसम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।