War 2 के ट्रेलर में यूं ही नहीं सुनाई गई ऋतिक रोशन और NTR जूनियर की शपथ, इसके पीछे है प्रमोशन की सोची-समझी रणनीति!

What is the secret of Oath in War 2. Photo- Instagram

मुंबई। War 2 Trailer Oath: यश राज फिल्म्स ने इस साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्म वॉर 2 का ट्रेलर जारी कर दिया है। इस फिल्म में दो सिनेमा दिग्गज ऋतिक रोशन और एनटीआर जूनियर आमने-सामने हैं, जो एक बेहद आक्रामक और जानलेवा जंग लड़ते नजर आ रहे हैं।

जैसे ही ट्रेलर रिलीज हुआ, इंटरनेट पर सनसनी मच गई और दर्शकों ने इसे भरपूर प्यार दिया। यह सही मायने में पैन इंडिया फिल्म है, जिसमें उत्तर और दक्षिण भारत के दो सुपरस्टार्स साथ आ रहे हैं। ट्रेलर जारी होने के बाद एक बात पर सबका ध्यान गया कि इसमें सिर्फ एक शपथ पर दृश्यों को एडिट किया गया है। आइए, जानते हैं, इसके पीछे की वजह।

कहानी की सीक्रेट छिपाने के लिए डाली शपथ

वाइआरएफ स्पाइ यूनिवर्स के हेड राइटर श्रीधर राघवन ने शपथ की जरूरत का खुलासा किया। उन्होंने कहा- “आदि (आदित्य चोपड़ा) बिल्कुल स्पष्ट थे, वो नहीं चाहते थे कि वॉर 2 का कोई भी कथानक ट्रेलर में सामने आए। इसलिए हमने एक काल्पनिक शपथ तैयार की, जो ये एजेंट्स अपनी गुप्त सेवा में भर्ती के दौरान लेते हैं। इस शपथ में वही नाटकीयता और गहराई है, जो इस फिल्म की कहानी में है।”

यह भी पढ़ें: War 2 VS Coolie: अपने ऑन स्क्रीन पिता से टकराएंगे ऋतिक रोशन! 39 साल पहले आई फिल्म में बने थे रजनीकांत के बेटे

उन्होंने आगे कहा, “जैसे ट्रेलर में देखा जा सकता है, ऋतिक और एनटीआर एक-दूसरे के प्रतिविम्ब हैं– दोनों असाधारण और प्रचंड योद्धा हैं, जो देश की रक्षा के लिए समर्पित हैं, लेकिन सवाल उठता है– ये दोनों एक-दूसरे से क्यों लड़ रहे हैं? हमने रहस्य बनाए रखने और रोमांच बढ़ाने की कोशिश की है।”

इंडिया फर्स्ट हर एजेंट की प्रेरणा

श्रीधर ने आगे ट्रेलर में जिक्र किए गए एक अहम पहलू ‘इंडिया फर्स्ट’ पर भी रोशनी डाली। उन्होंने कहा, “इंडिया फर्स्ट वाइआरएफ स्पाइ यूनिवर्स के हर एजेंट की प्रेरणा शक्ति रही है। इस बार हमने इसे एक आदर्श वाक्य की तरह रखा है, क्योंकि यह वॉर 2 में केंद्रीय भूमिका निभाता है। अब से ‘इंडिया फर्स्ट’ हर एजेंट का युद्धघोष होगा।”

वाइआरएफ स्पाय यूनिवर्स की पूरी शपथ:

मैं शपथ लेता हूं-
कि मैं अपना नाम, अपनी पहचान, अपना घर, परिवार
सब त्याग कर एक साया बन जाऊंगा।
एक गुमनाम… बेनाम… अनजान साया।

मैं शपथ लेता हूं-
मैं वो सब करूंगा…
जो कोई और नहीं कर सकता।
जो जंग कोई नहीं लड़ सकता…
वो मैं लड़ूंगा।

हर दोस्त, हर साथी, हर उस चेहरे से मुंह मोड़ लूंगा
जिसे कभी प्यार किया।
और पलट कर कभी पीछे नहीं देखूंगा।

अच्छाई-बुराई, सही-गलत, पाप-पुण्य की हर
लकीर को मिटा दूंगा।

मैं वो बलिदान दूंगा जिसका कोई गवाह नहीं होगा।
जिसकी किमत मैं अपनी जान से… या फिर आत्मा से चुकाऊंगा।

अब मैं इंसान नहीं, सिर्फ एक हथियार हूं…
जंग का हथियार – या तो मारूंगा या मरूंगा।

डेथ बिफोर डिस हॉनर
सर्विस बीफोर सेल्फ
इंडिया फर्स्ट!

अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित यह फिल्म वाइआरएफ स्पाइ यूनिवर्स का हिस्सा है और 14 अगस्त को हिंदी, तेलुगु और तमिल भाषाओं में दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। फिल्म में कियारा आडवाणी भी मुख्य भूमिका में हैं।