
“हमको ऐसा विलेन चाहिए था, जो दहला भी दे, और लोगों को अट्रेक्ट भी करे। इसलिए हम आमिर के पास गए थे। मैंने उनको नरेशन दी थी। आमिर ने पास किया, और कहा मे बी नॉट दिस वन। ठीक उसी के बाद धूम 3 की शूटिंग शुरू हो गई, और उसमें उन्होंने विलेन का रोल किया। तो मेरे हिसाब से वाईआरएफ़ ने कुछ खोया है, कुछ पाया है।”- दिबाकर बैनर्जी, डायरेक्टर।