मुंबई। SOS 2 VS Dhadak 2 VS Saiyaara: इस शुक्रवार सिनेमाघरों में अजय देवगन की ‘सन ऑफ सरदार 2’ रिलीज हो रही है। ‘आजाद’ में अजय के कैमियो को छोड़ दें तो ‘रेड 2’ के बाद उनकी 2025 में दूसरी रिलीज है।
‘सन ऑफ सरदार 2’ की अच्छी ओपनिंग सुनिश्चित करने के लिए अजय पहले दिन टिकटों पर ऑफर लेकर आये हैं।
मगर, सवाल यह है कि ‘सन ऑफ सरदार’ जैसी हिट फिल्म की अगली कड़ी होने के बावजूद अजय ऑफर क्यों ला रहे हैं, इस सवाल का जवाब जानेंगे, मगर पहले बताते हैं कि ‘सन ऑफ सरदार 2’ पर मिलने वाला ऑफर क्या है।
क्या है Son Of Sardaar 2 पर मिलने वाला ऑफर?
‘सन ऑफ सरदार 2’ पर पहले दिन BOGO ऑफर दिया जा रहा है, यानी एक टिकट खरीदने पर दूसरा मुफ्त मिलेगा। हालांकि, इस ऑफर के तहत अधिकतम 200 रुपये की छूट ही दी जाएगी। ज्यादा जानकारी के लिए बुक माइ शो वेबसाइट पर जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Son Of Sardaar 2 VS Dhadak 2: मृणाल ठाकुर ने ‘धड़क 2’ की टीम को किया विश, तृप्ति डिमरी ने दिया यह जवाब

सन ऑफ सरदार 2 कॉमेडी एक्शन फिल्म है, जिसमें अजय के साथ मृणाल ठाकुर, रवि किशन, संजय मिश्रा, चंकी पांडेय, विंदु दारा सिंह और दिवगंत मुकुल देव अहम किरदारों में दिखेंगे। फिल्म का निर्देशन विजय कुमार अरोड़ा ने किया है, जबकि अजय फिल्म के निर्माता भी हैं। सन ऑफ सरदार 2, अजय की 2012 में आई फिल्म की अगली कड़ी है।
अब बात करते हैं उस सवाल की कि चर्चित फ्रेंचाइजी की फिल्म होते हुए भी अजय ने सन ऑफ सरदार 2 की टिकटों पर ऑफर क्यों रखा है?
सैयारा और धड़क 2 के बीच फंसी सन ऑफ सरदार 2
सन ऑफ सरदार 2 पहले 25 जुलाई को रिलीज होने वाली थी, मगर 18 जुलाई को आई यशराज बैनर की फिल्म सैयारा की तूफानी रफ्तार को देखकर अजय ने अपनी फिल्म की रिलीज स्थगित कर दी और इसके एक हफ्ता आगे खिसका दिया, जो एक सही कदम था।
यह बात और है कि सैयारा का क्रेज अभी भी जारी है और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर डटी हुई है। रिलीज के दूसरे हफ्ते में चल रही सैयारा ने 260 करोड़ नेट कलेक्शन कर लिया है। इसकी कमाई की रफ्तार देखकर ऐसा लगता है कि तीसरे हफ्ते में भी यह सन ऑफ सरदार 2 को चुनौती देगी।
यह भी पढ़ें: August Movies In Cinemas: ‘सन ऑफ सरदार 2’ से शुरू और ‘वॉर 2’ पर खत्म होगा अगस्त, बीच में आती-जाती रहेंगी ये फिल्में
वहीं, दूसरी तरफ करण जौहर निर्मित धड़क 2 भी पहली अगस्त को रिलीज हो रही है और फिल्म को लेकर हाइप बनने लगी है। शाजिया इकबाल निर्देशित धड़क 2 एक इंटेंस लव स्टोरी है, जिसमें सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की फ्रेश जोड़ी है।
यह फिल्म धड़क की स्प्रिचुअल सक्सेसर है, जिसमें जातिगत भेदभाव की पृष्ठभूमि में प्रेम कहानी दिखाई गई है। धड़क 2 के ट्रेलर को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। शुरुआत में धड़क 2 को भले ही चुनौती नहीं समझा गया था, मगर सैयारा (जो एक लव स्टोरी है) के लिए दर्शकों का क्रेज देखने के बाद इसे हल्के में लेना नुकसानदायक साबित हो सकता है।
अजय इस बात को भलीभांति समझते हैं, लिहाजा सेफ गेम खेलते हुए उन्होंने सन ऑफ सरदार 2 के टिकटों पर पहले ही दिन ऑफर दे दिया। इससे पहले अजय ने अपनी होम प्रोडक्शन फिल्म मां पर भी पहले दिन ऑफर दिया था, जिसके तहत दो टिकटों के साथ एक फ्री था। इस फिल्म में काजोल ने लीड रोल निभाया था।
करण जौहर से पहले ले चुके हैं पंगा अजय
सिनेमा में दिलचस्पी रखने वाले दर्शकों को याद होगा, जब 2016 में करण जौहर की ऐ दिल है मुश्किल और अजय की शिवाय रिलीज एक साथ रिलीज हुई थीं, जब दोनों के बीच का झगड़ा सार्वजनिक तौर पर सामने आ गया था। अजय ने करण पर केआरके के जरिए शिवाय को बदनाम करने का आरोप लगाया था। हालांकि, बाद में दोनों के बीच सुलह हो गई थी।