Baaghi 4 Box Office Day 3: बागी फ्रेंचाइजी का सबसे कम ओपनिंग वीकेंड, टाइगर श्रॉफ नहीं तोड़ पाये ये रिकॉर्ड

Baaghi 4 box office collection day 3. Photo- X

मुंबई। Baaghi 4 Box Office Day 3: बॉलीवुड में बहुत कम फ्रेंचाइजी फिल्में ऐसी हैं, जिन्होंने पहली फिल्म के मुकाबले अधिक सफलता हासिल की हो। कभी कंटेंट तो कभी बॉक्स ऑफिस नम्बर्स की रेस में यह फिल्में पिछड़ जाती हैं। टाइगर श्रॉफ की बागी 4 फ्रेंचाइजी ऐसी ही फिल्म है। आश्चचर्यजनक रूप से फ्रेंचाइजी की चौथी फिल्म का ओपनिंग वीकेंड सबसे कम रहा है।

ओपनिंग वीकेंड में 37 करोड़ बटोरे

5 सितम्बर को रिलीज हुई फिल्म ने 37.14 करोड़ का नेट कलेक्शन ओपनिंग वीकेंड में किया है। अगर, इस फ्रेंचाइजी की अन्य फिल्मों से तुलना करें तो 2016 में आई बागी ने 38.58 करोड़ का नेट कलेक्शन ओपनिंग वीकेंड में किया था।

2018 में आई बागी 2 ने रिलीज के तीन दिनों में 73.10 करोड़ जुटा लिये थे। यह इस फ्रेंचाइजी का हाइएस्ट ओपनिंग वीकेंड है। इसके बाद 2020 में आई बागी 3 ने 52.50 करोड़ की कमाई ओपनिंग वीकेंड में थी।

  • बागी- 38.58 करोड़
  • बागी 2- 73.10 करोड़
  • बागी 3- 52.52.50 करोड़
  • बागी 4- 37.14 करोड़

जाहिर है कि बागी 4, इस फ्रेंचाइजी की सबसे हल्की फिल्म साबित हुई है। बागी 4 का निर्देशन मलयालम फिल्मों से आये ए हर्षा ने किया है, जबकि निर्माता साजिद नाडियाडवाला हैं, जिन्होंने फिल्म की कहानी और स्क्रीनप्ले लिखा है।

देखा जाए तो बागी 4 फ्रेंचाइजी की सबसे बड़ी फिल्म है, क्योंकि टाइगर के साथ इस बार संजय दत्त जैसा दिग्गज एक्टर विलेन के रूप में खड़ा है। वहीं, सोनम बाजवा और हरनाज संधू फीमेल लीड हैं।

बागी 4 के सामने नहीं कोई कॉम्पिटीशन

बागी 4 के सामने कोई बड़ी चुनौती भी नहीं है। द बंगाल फाइल्स से उम्मीद थी कि वो टक्कर देगी, मगर ओपनिंग वीकेंड में उसका हाल और भी बुरा है। वहीं, पिछले हफ्ते रिलीज हुई सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूरी की परम सुंदरी भी धीमी पड़ गई है।

ऐसे में बागी 4 की कलेक्शंस की यह रफ्तार बता रही है कि फिल्म दर्शकों को बड़ी तादाद में खींचने में कामयाब नहीं हो पा रही। ट्रेड सोर्सेज के मुताबिक, सिंगल स्क्रीन थिएटर्स में टाइगर के फैन फिल्म को देखने पहुंच रहे हैं, मगर मल्टीप्लेक्सेज में हालात अच्छे नहीं हैं।

बागी 4 को लम्बी रेस खेलने के लिए आज सोमवार को डटे रहना होगा, वरना फिल्म के लिए आने वाले दिन बेहद मुश्किल हो सकते हैं।