Baaghi 4 VS The Bengal Files: ‘बागी 4’ को टक्कर देने आ रही ‘द बंगाल फाइल्स’, जानें- रेस में फिलहाल कौन है आगे?

Baaghi 4 Vs The Bengal Files. Photo- Instagram

मुंबई। Baaghi 4 VS The Bengal Files: सितम्बर के पहले शुक्रवार 5 सितम्बर को हिंदी सिनेमा के बॉक्स ऑफिस पर बड़ी टक्कर होने वाली है। टाइगर श्रॉफ की फिल्म बागी 4 और विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द बंगाल फाइल्स आमने-सामने होंगी।

ये दोनों फिल्में जॉनर और ट्रीटमेंट के हिसाब से बिल्कुल अलग हैं, लेकिन जब दर्शक किसी फिल्म को देखने का मन बनाता है तो वो टिकट पर पैसे खर्च करने से पहले सोचता है कि किसमें उसे ज्यादा मनोरंजन मिलेगा?

सोच की यही दिशा तय करती है कि किसी फिल्म को ज्यादा और किसे कम ओपनिंग मिलेगी। इन दोनों फिल्मों की रिलीज में अभी लगभग 2 हफ्तों का वक्त बाकी है, मगर टिकट बुकिंग साइट बुक माइ शो पर इंटरेस्ट के पैमाने पर फिलहाल (21 अगस्त) बागी 4 ने बढ़त बना ली है।

टाइगर श्रॉफ की फिल्म ने ली बढ़त

साइट पर आने वाली फिल्मों के लिए I’m interested बटन बनाया गया है, जिस पर क्लिक करके दर्शक किसी फिल्म को लेकर अपना इंटरेस्ट जाहिर करते हैं। यह इस बात का भी संकेत होता है कि उस फिल्म की बुकिंग खुलने का दर्शक कितनी बेचैनी से इंतजार कर रहे हैं।

वेबसाइट के अनुसार, बागी 4 के लिए 1 लाख 28 हजार से ज्यादा लाइक्स हैं। साजिद नाडियाडवाला निर्मित और ए हर्षा निर्देशित एक्शन थ्रिलर फिल्म में टाइगर के साथ संजय दत्त, सोनम बाजवा और हरनाज संधू मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह जबरदस्त हिंसा और मारधाड़ वाली विशुद्ध कमर्शियल फिल्म है।

यह भी पढ़ें: Ek Chatur Naar Teaser: एक चतुर नार और चूना लगाने वाला ठग, जारी हुआ नील नितिन मुकेश और दिव्या खोसला की फिल्म का मजेदार टीजर

हाइप में पिछड़ी द बंगाल फाइल्स

दूसरी ओर, विवेक अग्निहोत्री की फाइल्स ट्रिलॉजी की आखिरी फिल्म द बंगाल फाइल्स को लेकर सिर्फ 17 हजार से कुछ ज्यादा दर्शकों ने ही इंटरेस्ट जाहिर किया है। यह फिल्म 1946 में कोलकाता में मुस्लिम लीग के आह्वान पर आयोजित डायरेक्ट एक्शन डे की घटना को दिखाती है। इस दौरान कोलकाता में जबरदस्त दंगे हुए थे और बड़ी तादाद में हिंदुओं को कत्ल किया गया था।

जाहिर बात है कि यह एक विचारोत्तेजक और मुद्दापरक फिल्म है, जो मनोरंजक तो नहीं कही जा सकती। द बंगाल फाइल्स में विवेक ने इतिहास की इसी घटना को अपने तरीके और नजरिये से दिखाया है।

इतिहास के इस पन्ने को विवेक ने कितनी ईमानदारी से पेश किया होगा, इस बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता, क्योंकि उन पर प्रोपेगंडा फिल्में बनाने के आरोप लगते रहे हैं। इन्हीं सब कारणों के चलते इस हिस्टोरिकल ड्रामा के लिए टिकट बुकिंग साइट पर लोगों की कितनी दिलचस्पी है, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है।

हालांकि, अभी दो हफ्ते बाकी हैं। हो सकता है कि रिलीज डेट नजदीक आने के साथ इस फिल्म के लिए दिलचस्पी बढ़े। द बंगाल फाइल्स में कोई सेलेबल एक्टर नहीं है। अलबत्ता दिग्गज कलाकार जरूर हैं। फिल्म में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, दर्शन कुमार, शाश्वत चटर्जी, प्रियांशु चटर्जी, नमाशी चक्रवर्ती अहम किरदारों में नजर आएंगे।