Border 2 Advance Booking: दिल्ली में ‘बॉर्डर 2’ की ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग, महाराष्ट्र दूसरे और यूपी तीसरे स्थान पर

Border 2 advance booking and box office prediction report. Photo- Film PR

मुंबई। Border 2 Advance Booking: साल 2026 की पहली मोस्ट अवेटेड हिंदी फिल्म बॉर्डर 2 की एडवांस बुकिंग सोमवार को ओपन हुई और लगभग 24 घंटों में एंडवांस बुकिंग के आंकड़ों ने संकेत दिया है कि बॉर्डर 2 बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने मंगलवार 12 बजे तक 4.50 करोड़ से ज्यादा की रकम एडवांस बुकिंग के जरिए जुटा ली है।

बॉर्डर और सनी की लोकप्रियता पर टिकी बॉर्डर 2

बॉर्डर 2 की कामयाबी प्रमुख रूप से सनी देओल की लोकप्रियता और बॉर्डर के कल्ट स्टेटस पर टिकी है। सनी के फैंस एक बार उनका वही रूप पर्दे पर देखना चाहते हैं, जो 29 साल पहले बॉर्डर में देखा था। गदर 2 की बेतहाशा कामयाबी के बाद सनी हाशिये से मुख्यधारा में आ गये हैं और मेकर्स उनकी पुरानी इमेज को कैश करने में जुटे हैं।

वहीं, बॉर्डर के दो प्रमुख गानों संदेश आते हैं और जाते हुए लम्हों को भी थोड़े से बदलाव के साथ सीक्वल में शामिल किया गया है, जिसके लेकर सोशल मीडिया में बहस भी चल रही है। लोग कह रहे हैं कि मेकर्स के पास देने के लिए कुछ नया नहीं है, इसलिए पुरानी फिल्म की लोकप्रियता को भुनाने के लिए बॉर्डर 2 बना दी है।

यह भी पढ़ें: Border 2 Promotion: कारवार बेस पर भारतीय नौसेना के जवानों के बीच पहुंची ‘बॉर्डर 2’ की टीम, संगीत के जरिए दिया ट्रिब्यूट

एडवांस बुकिंग में फायर बनी बॉर्डर 2

बहरहाल, एडवांस बुकिंग के शुरुआती आंकड़े और बुक माइ शो पर दर्शकों के इंटरेस्ट को देखकर देखकर कहा जा सकता है कि दर्शक बॉर्डर 2 के लिए खासे उत्साहित हैं। टिकट बुकिंग साइट पर फिल्म को लेकर ढाई लाख से ज्यादा लोग इंटरेस्ट जाहिर कर चुके हैं।

वहीं, सोमवार को बुकिंग ओपन होने के बाद मंगलवार 12 बजे तक फिल्म एडवांस बुकिंग से 4.62 करोड़ जमा कर चुकी है।

फिल्म को लेकर सबसे ज्यादा उत्सुकता दिल्ली क्षेत्र में हैं, जहां एक करोड़ से ज्यादा की कमाई एडवांस बुकिंग से हो चुकी है। दूसरे स्थान पर महाराष्ट्र टेरीटरी है, जहां से फिल्म को 77 लाख से ज्यादा मिल चुके हैं। तीसरे स्थान पर उत्तर प्रदेश है, जहां 48 लाख से ज्यादा की रकम अग्रिम बुकिंग से फिल्म कमा चुकी है।

जानकारों का मानना है कि एडवांस बुकिंग के इन आंकड़ो को देखते हुए कहा जा सकता है कि सनी देओल की फिल्म 40 करोड़ के आसपास पहले दिन जुटा सकती है। हालांकि, सनी देओल की इस मच हाइप्ड फिल्म के लिए यह रकम जुटाना मुश्किल नहीं है। 2023 में 11 अगस्त को आई गदर 2 ने 40.10 करोड़ की ओपनिंग ली थी, जो पूरी तरह गदर की कामयाबी और लोकप्रियता पर सवार थी।

29 साल बाद आ रहा सीक्वल

बॉर्डर 2, 1997 में आई जेपी दत्ता की बॉर्डर का सीक्वल है, जिसे अनुराग सिंह ने निर्देशित किया है और जेपी दत्ता की बेटी निधि दत्ता के साथ भूषण कुमार ने इसका निर्माण किया है। बॉर्डर की कहानी 1971 के भारत-पाक युद्ध से ही निकली है। हालांकि, इस बार किरदार अलग हैं।

फिल्म में सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। यह सभी कलाकार भारतीय थल सेना, वायु सेना और नौसेना के अधिकारियों के रोल में हैं। जाहिर है कि इस बार कहानी में सेना के तीनों अंगों की अहम भूमिका को रेखांकित किया गया है। बॉर्डर 2, गणतंत्र दिवस के मौके को ध्यान में रखकर 23 जनवरी को रिलीज की जा रही है।