मुंबई। Box Office Prediction: 2025 नौवें महीने में पहुंच गया है और अभी तक बॉक्स ऑफिस का रिपोर्ट कार्ड बहुत इप्रेसिव नहीं है। कुछ फिल्मों को छोड़कर ज्यादातर या तो औसत रहीं या फ्लॉप हो गईं। कल सितम्बर का पहला शुक्रवार है और नई फिल्में आ रही हैं। इन फिल्मों में, जिनसे सबसे ज्यादा उम्मीदें हैं वो हैं बागी 4 और द बंगाल फाइल्स।
दोनों फिल्में वैसे तो बिल्कुल अलग जॉनर और मिजाज की हैं, मगर इनके बीच जो एक बात कॉमन है, वो यह कि ये दोनों ही फिल्में अपने पीछे सफल फिल्मों की विरासत लेकर चल रही हैं और इसी विरासत ने इन पर उम्मीदों का बोझ लाद दिया है। आइए, जानते है कि बागी 4 और द बंगाल फाइल्स से क्या उम्मीदें हैं?
कितनी ओपनिंग लेगी बागी 4?
बागी 4, साजिद नाडियाडवाला की बागी फ्रेंचाइजी की फिल्म है। टाइगर श्रॉफ अभिनीत इस एक्शन फ्रेंचाइजी की पहली तीन फिल्में सफल रही हैं। बागी 4 लुक और फील के हिसाब से पहली तीनों फिल्मों से बड़ी और बेहतर लग रही है। टाइगर के साथ संजय दत्त हैं।
इसका निर्देशन ए हर्षा ने किया है, जो मलयालम के निर्देशक हैं। स्टोरी और स्क्रीनप्ले साजिद का ही है। फिल्म के ट्रेलर को अच्छा रिस्पॉन्स मिला और फिल्म के गाने भी ठीकठाक हैं। ऐसे में फिल्म को लेकर जो बज बना है, वो इसे बॉक्स ऑफिस पर डबल डिजिट ओपनिंग दिला सकता है।
सैकनिल्क की अर्ली रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म पहले दिन के 9882 शोज के 2 लाख से ज्यादा टिकटों की बिक्री से 4.96 करोड़ रुपये एडवांस कमा चुकी है। ब्लॉक सीट्स के साथ यह रकम 7.85 करोड़ रुपये हैं। स्पॉट बुकिंग के साथ यह आंकड़ा 10-13 करोड़ तक जा सकता है।
कैसी रहेगी द बंगाल फाइल्स की ओपनिंग?
द बंगाल फाइल्स, विवेक अग्निहोत्री की फाइल्स ट्रिलॉजी की आखिरी फिल्म है। इससे पहले उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की मृत्यु के रहस्य पर द ताशकंद फाइल्स, 90 के दौर में कश्मीर से हिंदुओं के पलायन पर द कश्मीर फाइल्स और अब पश्चिम बंगाल में 1946 में हुए डायरेक्ट एक्शन डे पर द बंगाल फाइल्स बनाई है।
पहली दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सरप्राइज हिट रही थीं। इसलिए, द बंगाल फाइल्स से भी ट्रेड को काफी अपेक्षाएं हैं। विवेक की यह फिल्म विभन्न कारणों से चर्चा में तो खूब आ गई है, लेकिन सवाल यह है कि क्या यह चर्चा फुलफॉल्स में बदलेगी? फिलहाल तो ऐसा नहीं लगता।
सैकनिल्क की अर्ली रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीमित शोज के साथ रिलीज हो रही फिल्म के 2441 शोज के लिए 19823 टिकट बिके हैं, जिनसे 50.71 लाख रुपये ही इकट्ठा हुए हैं। ब्लॉक सीट के साथ यह राशि 1.07 करोड़ रुपये है। स्पॉट बुकिंग्स पर अब सारा दारोमदार है। फिलहाल तो द बंगाल फाइल्स की ओपनिंग 2-3 करोड़ के बीच रहने की सम्भावना है। यहां बता दें कि द कश्मीर फाइल्स ने भी 3.55 करोड़ की ओपनिंग ली थी, मगर बाद में ऐसी रफ्तार पकड़ी कि 252 करोड़ नेट कलेक्शन कर लिया था।
सिंसियर्ली सिनेमा की ओर से दोनों फिल्मों को शुभकामनाएं, क्योंकि फिल्में चलेंगी तो इंडस्ट्री चलेगी।