मुंबई। Coolie Box Office Day 1: 14 अगस्त को धूमधाम से सिनेमाघरों में रिलीज हुई कुली को लेकर रिलीज से पहले जो बज बनी थी, उससे लग रहा था कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने वाली है। रजनीकांत की फिल्में फैंस के लिए जश्न की तरह होती हैं और कुली के ओपनिंग कलेक्शंस इस बात की तस्दीक कर रहे हैं।
भारतीय सिनेमा में 50 साल का सफर पूरा करने पर थलाइवा रजनीकांत को फैंस ने बेहतरीन तोहफा दिया है। कुली की आंधी ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस को चपेट में ले लिया है और 151 करोड़ ग्रॉस कलेक्शन किया है।
हालांकि, हिंदी में कमाई काफी कम रही, मगर शोज की संख्या और वॉर 2 से टक्कर को देखते हुए कलेक्शन ठीकठाक ही कहा जाएगा। रजनीकांत सम्भवत: अकेले ऐसे भारतीय कलाकार हैं, जो 74 साल की उम्र में लीड रोल निभाकर बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: War 2 Box Office Day 1: पहले दिन ‘वॉर’ से हारी ‘वॉर 2’, तेलुगु वर्जन ने पहुंचाया 50 करोड़ के पार
ओवरसीज में फिल्म का जोरदार प्रदर्शन
कुली की निर्माता कम्पनी सन पिक्चर्स के अनुसार, फिल्म ओवरसीज में जबरदस्त कारोबार कर रही है। नॉर्थ अमेरिका में फिल्म ने 3.04 मिलियन डॉलर की ओपनिंग ली है, जो अमेरिका में किसी भी तमिल फिल्म की पहले दिन सबसे अधिक ओपनिंग है।
यूके में फिल्म ने 124000 पॉन्ड का कलेक्शन किया है और हाइएस्ट तमिल ओपनर बन गई है। ऑस्ट्रेलिया में फिल्म ने 535000 ऑस्ट्रेलियन डॉलर के साथ हाइएस्ट तमिल ओपनर बनी है।
देश में 65 करोड़ नेट कलेक्शन
घरेलू बॉक्स ऑफिस पर भी कुली मनी स्पिनर साबित हो रही है। सैकनिल्क वेबसाइट के अनुसार, कुली ने 65 पहले दिन करोड़ नेट कलेक्शन देस में किया है। इसमें से सबसे ज्यादा तमिल वर्जन ने 44.50 करोड़ जोड़े हैं।
तेलुगु वर्जन की कमाई 15.50 करोड़ और हिंदी वर्जन ने 4.50 करोड़ नेट कलेक्शन किया है। कन्नड़ वर्जन का बिजनेस काफी कम रहा। कन्नड़ वर्जन से सिर्फ 50 लाख ही मिल सके।
कुली का निर्देशन लोकेश कनगराज ने किया है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भले धुआंधार चल रही हो, मगर क्रिटिक्स इसको लेकर बंटे रहे। फिल्म को ज्यादातर औसत रिव्यूज मिले हैं।
फिल्म में सभी भाषाओं की इंडस्ट्री के दर्शकों को साधने के लिए वहां के कलाकारों को लिया गया। हिंदी के लिए आमिर खान, तेलुगु के लिए नागार्जुन, मलयालम के लिए सौबीन शहीर और कन्नड़ के लिए उपेंद्र को कास्ट किया गया। फिल्म में श्रुति हासन ने भी एक किरदार निभाया है।