मुंबई। Coolie Vs War 2 Box Office: 14 अगस्त को भारतीय सिनेमा की दो बड़ी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो रही हैं। रजनीकांत स्टारर कुली और ऋतिक रोशन-एनटीआर जूनियर की हिंदी फिल्म वॉर 2। एडवांस बुकिंग की जंग कुली ने जीत ली है।
अब पहले दिन की कमाई से पता चलेगा कि बॉक्स ऑफिस के वॉर में कौन आगे है कौन पीछे। इसमें कोई शक नहीं कि इन दोनों फिल्मों के जरिए देश की तीन सबसे बड़ी फिल्म इंडस्ट्री हिंदी, तमिल और तेलुगु के सुपरस्टारों की साख दांव पर लगी है।
वर्ल्डवाइड एडवांस सेल में कुली को मिले 100 करोड़
रजनीकांत का प्रभाव यूं तो पूरे साउथ में है, मगर तमिल सिनेमा के वो थलाइवा हैं। जूनियर एनटीआर तेलुगु इंडस्ट्री के बड़े कलाकार माने जाते हैं। ऋतिक हिंदी सिनेमा के सबसे बड़े सितारों में एक हैं।
अगर, कुछ साल पहले की बात होती तो इन दोनों फिल्मों के बीच कोई मुकाबला नहीं होता, मगर मौजूदा दौर में पैन इंडिया रिलीज होने के कारण कुली और वॉर 2 की एक-दूसरे की टेरिटरी में टक्कर होगी।
बड़ी रिलीज होने के कारण सिनेमाघरों में शोज की संख्या भी अहम भूमिका निभाती है। बहरहाल, विभिन्न सोर्सेज की ओर से एडवांस बुकिंग के अभी तक आए आंकड़ों के अनुसार, रजनीकांत के सुपर स्टारडम के कारण कुली तमिलनाडु में फायर बनी हुई है, जबकि हिंदी फिल्म होने के बावूजद वॉर 2 की रफ्तार काफी कम है।
यह भी पढ़ें: War 2 VS Coolie: अपने ऑन स्क्रीन पिता से टकराएंगे ऋतिक रोशन! 39 साल पहले आई फिल्म में बने थे रजनीकांत के बेटे
आंध्र बॉक्स ऑफिस डॉट कॉम के मुताबिक, बुधवार रात 8.30 बजे तक कुली के टिकटों की वर्ल्डवाइड एडवांस सेल लगभग 107 करोड़ हो चुकी है। इसमें से सिर्फ तमिल के 7923 शोज से 36.27 करोड़ आये हैं।
आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में एडवांस बुकिंग मंगलवार रात को शुरू हुई थीं। तेलुगु के 2762 शोज से 12.68 करोड़ आ गये। वहीं, हिंदी भाषा के 2841 शोज से सिर्फ 2 करोड़ ही आ सके हैं।
कुली का निर्देशन लोकेश कनगराज ने किया है। फिल्म में रजनीकांत के साथ आमिर खान, नागार्जुन अक्कीनेनी, उपेंद्र और श्रुति हासन अहम किरदारों में हैं।
वर्ल्डवाइड वॉर 2 हुई 35 करोड़ के पार
बुधवार रात 8.30 बजे तक, वॉर 2 की वर्ल्डवाइड एडवांस टिकट सेल से लगभग 35.50 करोड़ मिल चुके हैं। वॉर 2, आश्चर्यजनक रूप से हिंदी के मुकाबले तेलुगु में बेहतर कारोबार कर रही है।
हिंदी बेल्ट में फिल्म 14753 शोज से विभिन्न फॉर्मेट्स में 13.03 करोड़ जुटा चुकी है, जबकि तेलुगु में महज 3463 शोज से 13.92 करोड़ बटोर चुकी है।
यह भी पढ़ें: War 2 के बाद स्पाइ यूनिवर्स में क्या होगा खास? एंड क्रेडिट रोल में छिपा है बड़ा राज, फैंस को मिल सकता है सरप्राइज
हिंदी में भी वॉर 2 को मिल सकती है कुली से टक्कर
वॉर 2 को तमिलभाषी टेरिटरीज में कुली से कड़ी चुनौती मिलेगी। एनटीआर जूनियर के कारण तेलुगु में जरूर स्थिति बेहतर हो सकती है। कुली कुछ हिंदी भाषी मास सर्किट्स में वॉर 2 को चुनौती दे रही है। हालांकि, व्यापक स्तर पर वॉर 2 आगे रहेगी।
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, जयपुर के राज मंदिर में वॉर 2 को चार शोज दिये गये हैं, जबकि कुली का एक ही शो है। इसके बावजूद कुली के 250 टिकट बिके हैं, जबकि वॉर 2 के 500।
पहले दिन के आंकड़े आने के बाद वॉर 2 और कुली को दिये गये शोज की संख्या में बदलाव की पूरी सम्भावना है। जो भी फिल्म अच्छा करेगी, थिएटर ओनर उसके शोज बढ़ा देंगे।
एक बड़ी फ्रेंचाइजी और कलाकारों से सजी फिल्म होने के बावजूद वॉर 2 को तमिल, तेलुगु और कुछ जगहों पर हिंदी में कुली से कड़ी टक्कर मिलेगी।
वॉर 2 का निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है। फिल्म में ऋतिक और एनटीआर के साथ कियारा आडवाणी अहम किरदार में हैं।