Highest Grossing Adult Movies: सेंसर बोर्ड ने इन फिल्मों को दिया A सर्टिफिकेट, बॉक्स ऑफिस पर टूटे कमाई के रिकॉर्ड

Movies with A certificate high box office. Photo- X

मुंबई। Highest Grossing Adult Movies: आम तौर पर भारतीय फिल्मकारों की कोशिश हमेशा से यह रहती है कि फैमिली ऑडिएंस के लिए फिल्में बनाएं, जिन्हें सिनेमाघरों में पूरा परिवार बेहिचक और बेझिझक देख सके। बच्चे भी माता-पिता के साथ फिल्मों का आनंद उठा सकें।

कारोबार के लिहाज से भी यह चलन अच्छा है, क्योंकि अगर पूरा परिवार फिल्म देखने जाता है तो फुटफॉल्स बढ़ता है और बॉक्स ऑफिस पर अधिक कमाई होती है। इसीलिए, फिल्ममेकर्स ए यानी एडल्ट ओनली सर्टिफिकेट लेने से बचते हैं।

कभी ऐसा मौका आता भी है तो वो फिल्मों में सेंसर बोर्ड की ओर से दिये गये मशविरे को मानकर बदलाव करके U/A या U सर्टिफिकेट ले लेते हैं।

ए सर्टिफिकेट को लेकर बदल रही है सोच?

पिछले कुछ सालों में रिलीज हुई फिल्मों पर गौर करें तो ऐसा लगता है कि ए सर्टिफिकेट अब फिल्मकारों के लिए टैबू नहीं रहा और उनकी सोच में बदलाव आ रहा है। फिल्ममेकर्स अपनी फिल्म की कहानी या दृश्यों से समझौता करने के बजाय ए सर्टिफिकेट ले रहे हैं।

दिलचस्प बात यह है कि इन फिल्मों को दर्शक भी हाथोंहाथ रे रहे हैं और बॉक्स ऑफिस पर ए सर्टिफिकेट को कोई असर नजर नहीं आता। इसकी ताजा मिसाल रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर है, जो हिंसात्मक दृश्यों के कारण ए सर्टिफिकेट के साथ रिलीज की गई है और थिएटर्स में बवाल मचा रही है। फिल्म 9 दिनों में 300 करोड़ से ज्यादा कमाई कर चुकी है।

2023 में आई रणबीर कपूर की संदीप रेड्डी वांगा निर्देशित एनिमल को भी हिंसा और कामुक दृश्यों के कारण ए सर्टिफिकेट दिया गया था, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 550 करोड़ से ज्यादा कमाये थे। कुछ ऐसा ही हाल कबीर सिंह का भी हुआ, जो 2019 में आई थी और बॉक्स ऑफिस पर 278 करोड़ का नेट कलेक्शन किया था। इस फिल्म के निर्देशक संदीप ही थे, जबकि मुख्य भूमिका शाहिद कपूर ने निभाई थी।

नीचे दी गई सूची में ए सर्टिफिकेट वाली टॉप फिल्में हैं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की।

यह भी पढ़ें: Dhurandhar Box Office Day 9: शनिवार को ‘धुरंधर’ का बड़ा धमाका! 300 करोड़ क्लब में धमाकेदार एंट्री, टूटा ‘पुष्पा 2’ का रिकॉर्ड

फिल्मरिलीजलाइफ टाइम कलेक्शन
एनिमल (Animal)2023556.36 करोड़
धुरंधर (Dhurandhar)2025306.40 करोड़
कबीर सिंह (Kabir Singh)2019278.24 करोड़
द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files)2022252.90 करोड़
द केरल स्टोरी (The Kerala Story)2023242.20 करोड़
सालार (Salaar: Part 1 – Ceasefire)2023153.84 करोड़
ओएमजी 2 (OMG 2)2023150.17 करोड़
डेडपूल एंड वुल्वरीन (Deadpool & Wolverine)2024128.40 करोड़
ग्रैंड मस्ती (Grand Masti)2013102 करोड़
केसरी चैप्टर 2 (Kesari Chapter 2)202593.28 करोड़

टॉप 10 फिल्मों में 9 भारतीय, 1 हॉलीवुड की

इस सूची में दी गई 10 में से 9 फिल्में भारतीय हैं, जबकि सिर्फ एक फिल्म डेडपूल एंड वुल्वरीन हॉलीवुड की है। इस फिल्म को हिंसा और गाली-गलौज के लिए ए सर्टिफिकेट दिया गया था।

सूची में अक्षय कुमार की 2 फिल्में ओएमजी 2 और केसरी चैप्टर 2 हैं। ओएमजी 2 वैसे तो सोशल ड्रामा है, मगर इसकी कहानी बच्चों में सेक्स एजुकेशन की जरूरत की वकालत करती है, इसलिए ए सर्टिफिकेट दिया गया था। वहीं, केसरी हिस्टोरिकल फिल्म केसरी चैप्टर 2 को जलियावाला बाग नरसंहार के दृश्यों को दिखाने के कारण ए सर्टिफिकेट मिला था।

लिस्ट में प्रभास की सालार पार्ट-1 है, जिसे हिंसा के कारण ए सर्टिफिकेट के साथ रिलीज किया गया था। द कश्मीर फाइल्स और द केरल स्टोरी को इनके विषय के कारण एडल्ट सर्टिफिकेट दिया गया था। कहानी के लिहाज से हिंसात्मक दृश्य दिखाना जरूरी था।