‘थामा’ के साथ रिलीज हुई Ek Deewane Ki Deewaniyat ने दिया सरप्राइज, हर्षवर्धन-सोनम की फिल्म को मिल धांसू ओपनिंग

Ek Deewane Ki Deeaniyat box office collection day 1. Photo- Instagram

मुंबई। Ek Deewane Ki Deewaniyat Box Office Day 1: दिवाली पर सबकी नजरें आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की फिल्म थामा पर टिकी थीं, जिसको लेकर काफी शोर-शराबा सुनाई दे रहा था, मगर इसके साथ खामोशी से रिलीज हुई हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की फिल्म एक दीवाने की दीवानियत ने तगड़ा सरप्राइज दिया है।

थामा जैसी बहुचर्चित और बहुप्रतीक्षित फिल्म के साथ रिलीज होने के बावजूद इस फिल्म ने अपना दमखम दिखाते हुए शानदार ओपनिंग ली है। इस फिल्म की ओपनिंग भले ही थामा की ओपनिंग के मुकाबले काफी कम है, मगर जब आप इसके कद की तुलना थामा के साथ करते हैं, तो एक दीवाने की दीवानियत की ओपनिंग बड़ी दिखती है।

हर्षवर्धन की फिल्म को मिली 10 करोड़ की ओपनिंग

21 अक्टूबर को रिलीज हुई फिल्म ने लगभग 10.10 करोड़ पहले दिन जुटा लिये। यह हर्षवर्धन के करियर की बेस्ट ओपनिंग है। याद रहे कि एक दीवाने की दीवानियत को थामा के मुकाबले काफी कम स्क्रींस भी मिली हैं, इसके बावजूद फिल्म ने पहले दिन अपने कलेक्शन से साबित कर दिया कि जनता में इस फिल्म के लिए दीवानियत कम नहीं है।

थामा के मुकाबले इस फिल्म की चर्चा भले ही कम रही हो, मगर सनम तेरी कसम के फैंस हर्षवर्धन राणे की यह फिल्म देखने के लिए काफी उत्सुक थे, जिसका पता पहले दिन के कलेक्शंस से चल रहा है।

दिवाली की लम्बी छुट्टियां इस फिल्म को फायदा पहुंचाएंगी। कोई बड़ी बात नहीं कि एक दीवाने की दावानियत सैयारा की तरह एक सरप्राइज दे जाये। वैसे भी, सैयारा रोमांटिक ड्रामा फिल्मों के लिए जो स्टेज सेट किया है, एक दीवाने की दीवानियत उस मंच पर अगली पेशकश के रूप में सामने आई है।

यह भी पढ़ें: Thamma Box Office Day 1 (Updated): बॉक्स ऑफिस पर ‘थामा’ का दिवाली धमाका, 2025 की चौथी सबसे बड़ी ओपनिंग

चार साल बाद आई मिलाप जवेरी की फिल्म

एक दीवाने की दीवानियत का लेखन-निर्देशन मिलाप जवेरी ने किया है, जिनकी 2021 की फिल्म सत्यमेव जयते 2 के चार साल बाद निर्देशन में वापसी हुई है। हर्षवर्धन और सोनम के साथ उनकी पहली फिल्म है।

हर्षवर्धन राणे इससे पहले स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म द मिरांडा ब्रदर्स में नजर आये थे, जिसे संजय गुप्ता ने निर्देशित किया था। यह फिल्म ओटीटी पर रिलीज हुई थी। सिनेमाघरों में उनकी आखिरी रिलीज सावी है, जिसमें उन्होंने दिव्या खोसला के पति का किरदार निभाया था। ये दोनों फिल्में 2024 में आई थीं।

सोनम बाजवा की इस साल यह तीसरी रिलीज है। इससे पहले वो हाउसफुल 5 और बागी 4 में नजर आ चुकी हैं।