मुंबई। Ek Deewane Ki Deewaniyat Box Office Day 2: रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ (EDKD) ने रिलीज के पहले दो दिनों में बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया है। हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा अभिनीत इस फिल्म ने दूसरे दिन 8.88 करोड़ रुपये की कमाई की, जिससे दो दिनों की कुल कमाई 18.98 करोड़ रुपये हो गई है।
बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म की यह शुरुआत उल्लेखनीय है, खासकर तब जब इसे ‘थामा’ जैसी बड़ी फिल्म से कड़ी टक्कर मिल रही है। फिल्म की रिलीज के पहले दिन की कमाई 10.10 करोड़ रुपये रही, जो एक मध्यम बजट की फिल्म के लिए अच्छी शुरुआत मानी जा रही है।
हर्षवर्धन राणे की सबसे बड़ी कामयाबी
‘एक दीवाने की दीवानियत’ एक सरप्राइज हिट साबित हो रही है। हर्षवर्धन राणे की यह फिल्म उनके करियर की सबसे ज्यादा कमाने वाली मूल फिल्म बनने की राह पर है।
फिल्म की कहानी प्यार, जुनून और दीवानगी पर आधारित है, जो युवा दर्शकों को आकर्षित कर रही है। थामा के साथ क्लैश के बावजूद, यह फिल्म 50 करोड़ के आंकड़े को पार करने की क्षमता रखती है।
ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि अगर फिल्म को वर्ड ऑफ माउथ का साथ मिला तो वीकेंड पर कमाई में उछाल आ सकता है। अभी तक की कमाई को देखते हुए, यह 2025 की उन फिल्मों में शामिल हो गई है, जिन्होंने ओपनिंग वीकेंड में कई अन्य बॉलीवुड फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है।
मिलाप जवेरी को मिल रहीं बधाइयां
एक दिवाने की दीवानियक का निर्देशन मिलाप जवेरी ने किया है, जो मास मसाला फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं। संजय गुप्ता और हंसल मेहता ने मिलाप को इस सफलता के लिए बधाई दी।
हंसल ने लिखा- मिलाप जवेरी, एक दीवाने की दीवानियत की गरजती कामयाबी के लिए बधाई। इसी तरह दर्शकों को खुश करते रहो। इससे पहले संजय गुप्ता ने फिल्म की रिलीज के दिन लिखा था- आज खुश तो बहुत होओगे तुम। ईश्वर हमेशा तुम्हारी मदद करें छोटे।
एक दीवाने की दीवानियत मंगलवार 21 अक्टूबर को थामा के साथ किसी शोर-शराबे के बिना रिलीज हुई थी। दूसरे दिन के कलेक्शंस में थोड़ी गिरावट है, मगर इतनी नहीं कि फिल्म का भविष्य खतरे में मान लिया जाए।
फिल्म की शुरुआती कामयाबी ने साबित कर दिया कि अगर कहानी से दर्शकों का जुड़ाव हो जाए तो वो सिनेमाघरों तक पहुंचने के लिए तैयार बैठे हैं।

