Friday Releases 23 May: बॉक्स ऑफिस पर इस शुक्रवार हाहाकार, नई फिल्मों के साथ पुरानी फिल्मों का घमासान

Bollywood, Hollywood and South movies releasing this Friday. Photo- Instagram

मुंबई। Friday Releases 23 May: इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में ढेर सारी मजेदार फिल्में आने वाली हैं। ये फिल्में हर तरह के दर्शकों के लिए कुछ खास लेकर आ रही हैं, चाहे आपकी उम्र कुछ भी हो या आपको कोई भी स्टाइल पसंद हो। अगर आपको एक्शन, ड्रामा, रोमांस, थ्रिलर या कॉमेडी पसंद है, तो इस हफ्ते की फिल्मों में आपके लिए कुछ न कुछ जरूर है।

ये फिल्में सिर्फ मजा ही नहीं देतीं, बल्कि आपके दिल को छूकर कुछ नया सोचने का मौका भी देती हैं। बॉलीवुड हो या क्षेत्रीय सिनेमा, इस शुक्रवार की फिल्में शानदार कहानियों और बेहतरीन अभिनय से भरी हैं। कुछ फिल्में आपको हंसा-हंसाकर लोटपोट कर देंगी, तो कुछ गहरे संदेश देकर सोचने पर मजबूर करेंगी।

कुछ बड़ी फिल्में कमाल के सीन, ज़बरदस्त एक्शन और मशहूर सितारों के साथ आपको लुभाएंगी। वहीं, छोटी और क्षेत्रीय फिल्में अपनी अलग कहानियों और सच्चाई से सिनेमा को और खूबसूरत बनाएंगी।सिनेमाघरों में इस हफ्ते का माहौल बहुत मजेदार है।

कुछ पुरानी फिल्में भी सिनेमाघरों में पहुंचेंगी, जो आपको यादों के गलियारों में ले जाएंगी। आइए, विस्तार से बताते हैं कि मई के चौथे शुक्रवार (Friday Releases 23 May) को कौन-सी फिल्में रिलीज हो रही हैं।

नई हिंदी फिल्में

भूल चूक माफ

यह रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जिसमें राजकुमार राव और वामिका गब्बी लीड रोल्स में हैं। यह फिल्म पहले 9 मई को रिलीज होने वाली थी, मगर ऑपरेशन सिंदूर के मद्देनजर इसे सीधा ओटीटी पर रिलीज करने का फैसला किया गया।

पीवीआर सिनेमाज ने इसको लेकर बॉम्बे हाई कोर्ट में याचिका दायर कर दी। आउट ऑफ कोर्ट समझौते के बाद इसे 23 मई को सिनेमाघरों में रिलीज करने की घोषणा की गई।

यह भी पढ़ें: KALAM- The Missile Man Of India: कलाम को सिनेमा का सलाम! बायोपिक में दक्षिण का यह सुपरस्टार बनेगा ‘मिसाइल मैन’

केसरी वीर

विवादों के साथ करियर शुरू करने वाले सूरज पंचोली काफी वक्त बाद पर्दे पर लौट रहे हैं। सोमनाथ मंदिर पर मुगल आक्रमण की पृष्ठभूमि पर बनी फिल्म में सुनील शेट्टी और विवेक ओबेरॉय अहम किरदारों में हैं।

कंपकंपी

इस हॉरर कॉमेडी में तुषार कपूर और श्रेय तलपड़े लीड रोल में हैं। तुषार भी काफी वक्त बाद पर्दे पर आ रहे हैं।

पुणे हाइवे

अमित साध और जिम सरभ स्टारर यह थ्रिलर फिल्म है। 2024 में इसका इफ्फी में प्रीमियर हुआ था। अब सिनेमाघरों में आ रही है।

पुरानी हिंदी फिल्में

धड़कन

अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और शिल्पा शेट्टी स्टारर रोमांटिक ड्रामा अपने समय की हिट और चर्चित फिल्म है। इस शुक्रवार दर्शक इसे सिनेमाघरों में देख सकते हैं।

हॉलीवुड फिल्में

लीलो एंड स्टिच (Lilo And Stitch)

इस शुक्रवार सिनेमाघरों में हॉलीवुड फिल्म लिली एंड स्टिच आ रही है। यह साइंस फिक्शन कॉमेडी फिल्म है, जो बच्चों के लिए बनाई गई है। मिशन इम्पोसिबल द फाइनल रेकनिंग और फाइनल डेस्टिनेशन ब्लडलाइंस पहले ही सिनेमाघरों में चल रही हैं।

साउथ फिल्में

एस (Ace)

विजय सेतुपति अभिनीत तमिल फिल्म इस शुक्रवार आ रही है। यह कॉमेडी थ्रिलर फिल्म है।

नारीवेट्टा (Narivetta)

यह मलयालम सिनेमा की एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसमें टोविनो थॉमस लीड रोल में हैं। यह फिल्म हिंदी में भी रिलीज की जा रही है।

पुरानी साउथ फिल्में

वर्षम

प्रभास की 21 साल पुरानी फिल्म सिनेमाघरों में लौट रही है। इस रोमांटिक एक्शन फिल्म में तृषा कृष्णन फीमेल लीड में हैं।