मुंबई। Friday Releases 31st October 2025: अक्टूबर में बॉक्स ऑफिस का मिजाज नरम-गरम रहा। कन्नड़ सिनेमा की फिल्म कांतारा चैप्टर 1 ने हिंदी बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 200 करोड़ का पड़ाव पार कर लिया। वहीं, महीने की बहुप्रतीक्षित दिवाली रिलीज थामा ने भी 100 करोड़ का आंकड़ा पीछे छोड़ दिया।
वहीं, हर्षवर्धन राणे की एक दीवाने की दीवानियत सरप्राइज के तौर पर सामने आई है। इस फिल्म ने भी अपने बजट और बज के अनुसार अच्छा बिजनेस किया है।
हालांकि, कांतारा 2 के साथ रिलीज हुई वरुण धवन की सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी उम्मीदों के मुताबिक नहीं चली। अब अक्टूबर के आखिरी शुक्रवार को कई नई फिल्में सिनेमाघरों में पहुंच रही है। हैलोवीन के मद्देनजर कुछ फिल्मों में हॉरर का तड़का भी रहेगा। इनमें से कुछ चर्चित बॉलीवुड, हॉलीवुड और साउथ फिल्मों की लिस्ट यहां दी जा रही है।
इस शुक्रवार की बॉलीवुड फिल्में
सिंगल सलमा
सिंगल सलमा एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जिसमें हुमा कुरैशी सलमा की भूमिका निभाती हैं, जो लखनऊ में रहने वाली आजाद ख्याल महिला है। वह अपने परिवार को सपोर्ट करती है, लेकिन 33 साल की उम्र में सिंगल है। फिल्म में दो अलग-अलग शहरों, संस्कृतियों और बरातियों के बीच हास्यपूर्ण टकराव दिखाया गया है, जो एक शादी की रात में समाप्त होता है। यह आधुनिक जीवन, दिल टूटने और आजाद होने की यात्रा पर केंद्रित है।
यह भी पढ़ें: South Movies in October: साउथ से आ रहीं ये फिल्में बन सकती हैं बॉलीवुड के लिए चुनौती, पढ़ें अक्टूबर की पूरी लिस्ट
द ताज स्टोरी
द ताज स्टोरी एक कोर्टरूम ड्रामा है, जिसमें परेश रावल मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म ताजमहल की निर्माण संबंधी विवादास्पद सवालों पर आधारित है, जहां पारम्परिक ऐतिहासिक कथाओं को चुनौती दी जाती है। एक व्यक्ति निजी विश्वास से प्रेरित होकर डीएनए टेस्ट की मांग करता है। यह इतिहास, सत्य की खोज और व्यक्तिगत संघर्ष को दर्शाती है।
वन टू चा चा चा
वन टू चा चा चा एक थ्रिलर फिल्म है, जिसमें अशुतोष राणा, ललित प्रभाकर और अभिषेक राज खेमला मुख्य भूमिकाओं में हैं। कहानी रहस्यमयी घटनाओं और सस्पेंस से भरी है, जहां पात्र नृत्य और खतरे के बीच फंसते हैं। फिल्म एक्शन, ड्रामा और अप्रत्याशित मोड़ों पर आधारित है।
शाह रुख खान की फिल्मों का मेला
2 नवम्बर को शाह रुख खान अपना 60वां जन्मदिम मनाने वाले हैं। इस खास पड़ाव को सेलिब्रेट करने के लिए पीवीआर सिनेमाज में शाह रुख की कुछ लोकप्रिय फिल्मों की स्क्रीनिंग होगी। इन फिल्मों में मैं हूं ना, देवदास, दिल से…, वीर जारा, चेन्नई एक्सप्रेस, ओम शांति ओम, जवान, कभी हां कभी ना शामिल हैं।
इस शुक्रवार की साउथ फिल्में
बाहुबली- द एपिक (तेलुगु)
एसएस राजामौली की आइकॉनिक तेलुगु फ्रेंचाइजी बाहुबली द बिगिनिंग ने 2025 में 10 साल पूरे किये। इसी उपलक्ष्य में दोनों बाहुबली फिल्मों को मिलाकर एक नई बाहुबली द एपिक तैयार की गई है, जो 31 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है।
फिल्म में प्रभास, राणा दग्गूबटी, पी सत्यराज, नासर, राम्या कृष्णन, अनुष्का शेट्टी और तमन्ना प्रमुख भूमिकाओं में हैं। यह पैन इंडिया फिल्म है, जो तेलुगु के साथ हिंदी और अन्य साउथ भाषाओं में रिलीज होगी।
मास जाथरा (तेलुगु)
मास जाथरा एक एक्शन ड्रामा तेलुगु फिल्म है, जिसमें रवि तेजा और श्रीलीला मुख्य भूमिकाओं में हैं। कहानी एक योद्धा की है, जो शक्तिशाली ताकतों से अपने घर की रक्षा करता है। फिल्म में एक्शन, पारिवारिक भावनाएं और सामाजिक मुद्दे दिखाए गए हैं। यह जनता के उत्सव और संघर्ष पर आधारित है।
आर्यन (तमिल)
आर्यन एक क्राइम थ्रिलर फिल्म है, जिसमें विष्णु विशाल ने लीड रोल निभाया है। यह फिल्म तेलुगु में भी रिलीज होने वाली थी, मगर बाहुबली द एपिक और मास जाथरा के चलते इसकी तेलुगु रिलीज 7 नवम्बर तक के लिए पोस्टपोन कर दी गई है।
ब्रैट (तमिल)
ब्रैट एक तमिल एक्शन थ्रिलर ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन शशांक ने किया है। मुख्य भूमिका में डार्लिंग कृष्णा, मनीषा कंदकुर, अच्युत कुमार और रमेश इंदिरा। पिता-पुत्र के बीच संघर्ष की कहानी, जहां बेटा क्रिस्टी पिता की सख्त नैतिकता और ईमानदारी के खिलाफ विद्रोह करता है।
Dies Irae (मलयालम)
डिएस इरा मलयालम भाषा की सुपरनेचुरल हॉरर फिल्म है, जिसमें रोहन (प्रणव मोहनलाल) का समृद्ध जीवन परलौकिक शक्तियों से प्रभावित होता है। वह अपने घर में एक रहस्यमयी एनटिटी की उपस्थिति महसूस करता है और रहस्यों का खुलासा करता है। फिल्म डर, रहस्य और नई पीढ़ी की भावनाओं पर आधारित है। यह फिल्म हैलोवीन के मद्देनजर रिलीज की जा रही है।
पोंगला (मलयालम)
पोंगला एक मलयालम थ्रिलर ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन एबी बिनिल ने किया है। मुख्य भूमिका में श्रीनाथ भासी, बाबूराज हैं। व्यपिन हार्बर की पृष्ठभूमि में दो गुटों के बीच संघर्ष की कहानी, जो 2000 के दशक की सच्ची घटनाओं से प्रेरित है।
कोना (कन्नड़)
यह हॉरर कॉमेडी फिल्म है, जिसका निर्देशन हरि कृष्णा एस ने किया है। फिल्म में कोमल कुमार लीड रोल में है। तनीषा कुप्पांडा, रिथवी जगदीश और नम्रता गौड़ा सहयोगी स्टार कास्ट में शामिल हैं। हैलोवीन के मद्देनजर यह फिल्म का रिलीज का सही मौका है।
इस शुक्रवार की हॉलीवुड फिल्में
ब्लैक फोन 2
ब्लैक फोन 2 एक सुपरनेचुरल हॉरर सीक्वल है, जिसमें फिनी (मेसन थेम्स) अपहरण के बाद के जीवन से जूझता है। उसकी बहन सपनों में ब्लैक फोन से कॉल्स प्राप्त करती है और भयानक दृश्य देखती है। फिल्म PTSD, पारिवारिक संघर्ष और परलौकिक शक्तियों पर केंद्रित है।
बुगोनिया
बुगोनिया एक डार्क कॉमेडी फिल्म है, जिसमें दो युवा पुरुष एक शक्तिशाली सीईओ (एम्मा स्टोन) का अपहरण करते हैं, यह सोचकर कि वह एलियन है, जो पृथ्वी को नष्ट करना चाहती है। फिल्म साजिशों, हास्य और अप्रत्याशित मोड़ों से भरी है।
गुड ब्वॉय
गुड ब्वॉय एक सुपरनेचुरल हॉरर फिल्म है, जिसमें एक वफादार कुत्ता अपने मालिक के साथ ग्रामीण घर में जाता है, जहां परलौकिक शक्तियां छिपी हैं। फिल्म फायदे, नुकसान, शोक और रहस्य पर आधारित है, जिसे कुत्ते की नजर से दिखाया गया है।


 
							 
							 
							 
							