Housefull 5 Box Office Day 15: ‘सितारे जमीन पर’ का दिखा असर? तीसरे शुक्रवार को गिरे हाउसफुल 5 के कलेक्शंस

Housefull 5 box office collection day 15. Photo- Instagram

मुंबई। Housefull 5 Box Office Day 15: पहले दो हफ्तों में बॉक्स ऑफिस पर ठीकठाक कमाई करने के बाद अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल 5 की रफ्तार तीसरे हफ्ते में काफी धीमी हो गई है, जिसके बाद 200 करोड़ का पड़ाव कुछ और दूर हो गया है। तीसरे शुक्रवार को आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर की रिलीज का भी फिल्म पर असर पड़ा है, जिसके चलते कलेक्शंस काफी कम रहे।

Housefull 5 को 15 दिनों में मिले 179 करोड़

20 जून को हाउसफुल 5 ने तीसरे हफ्ते में 2.30 करोड़ के साथ एंट्री ली। इसके साथ फिल्म का 15 दिनों का नेट कलेक्शन (Housefull 5 Box Office Day 15) 179.39 हो गया है। हाउसफुल 5 को 200 करोड़ क्लब में दाखिल होने के लिए अब 20.61 करोड़ चाहिए। यह तभी सम्भव होगा, जब वीकेंड के बचे हुए दोनों दिनों पर फिल्म डबल डिजिट कमाई करे। फिल्म की मौजूदा रफ्तार देखते हुए यह मुश्किल लगता है।

जाहिर है कि अक्षय कुमार की फिल्म को 200 करोड़ का पड़ाव पार करने के लिए अभी कुछ दिन और इंतजार करना होगा। तीसरे शुक्रवार को कलेक्शंस में गिरावट ने 200 करोड़ का पड़ाव कुछ दूर कर दिया है।

15 दिनों में हाउसफुल 5 के प्रतिदिन कलेक्शंस इस प्रकार रहे:

पहला हफ्ता:

  • Day 1 (शुक्रवार): 24.35 करोड़ रुपये
  • Day 2 (शनिवार): 32.38 करोड़ रुपये
  • Day 3 (रविवार): 35.10 करोड़ रुपये

ओपनिंग वीकेंड: 91.83 करोड़ रुपये

  • Day 4 (सोमवार): 13.15 करोड़ रुपये
  • Day 5 (मंगलवार): 11.70 करोड़ रुपये
  • Day 6 (बुधवार): 9.40 करोड़ रुपये
  • Day 7 (गुरुवार): 7.50 करोड़ रुपये

फर्स्ट वीक: 133.58 करोड़ रुपये

दूसरा हफ्ता:

  • Day 8 (शुक्रवार): 6.60 करोड़ रुपये
  • Day 9 (शनिवार): 10.21 करोड़ रुपये
  • Day 10 (रविवार): 12.30 करोड़ रुपये

दूसरा वीकेंड: 29.11 करोड़

  • Day 11 (सोमवार): 3.80 करोड़ रुपये
  • Day 12 (मंगलवार): 4.40 करोड़ रुपये
  • Day 13 (बुधवार): 3.20 करोड़ रुपये
  • Day 14 (गुरुवार): 3 करोड़ रुपये

सेकंड वीक: 177.09 करोड़ रुपये

तीसरा हफ्ता:

  • Day 15 (शुक्रवार): 2.30 करोड़ रुपये

दूसरे हफ्ते में हाउसफुल 5 के सामने कोई नई चुनौती नहीं थी, जिसके चलते फिल्म ने दूसरे वीकेंड में शनिवार और रविवार को डबल डिजिट कमाई की थी। मगर, तीसर वीकेंड में सितारे जमीन पर की रिलीज के बाद तीसरे शुक्रवार को फिल्म की कमाई सिर्फ 2.30 करोड़ रह गई है।

इस वीकेंड में सितारे जमीन पर की डबल डिजिट कमाई जारी रहती है तो इसका सीधा असर हाउसफुल 5 के कलेक्शंस पर पड़ेगा।