मुंबई। Housefull 5 Box Office Day 17: अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल 5 को तीसरे हफ्ते में आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर से कड़ी चुनौती मिल रही है, जिसके चलते तीसरे वीकेंड में फिल्म के कलेक्शंस में काफी गिरावट आई है। फिल्म ने तीसरे वीकेंड में 9 करोड़ के आसपास जमा किये। यह तब है, जबकि फिल्म के टिकटों पर ऑफर भी दिया जा रहा है।
17 दिनों में 186 करोड़ नेट कलेक्शन
20 जून को हाउसफुल 5 तीसरे वीकेंड में दाखिल हुई। तीसरे शुक्रवार को फिल्म ने 2.30 करोड़ का नेट कलेक्शन किया था। उम्मीद थी कि वीकेंड के बाकी दिनों में फिल्म उछाल लेगी। कलेक्शंस में उछाल तो आया, मगर सितारे जमीन पर के कारण यह बेहद कम रहा।
तीसरे शनिवार को फिल्म 3.20 करोड़ और रविवार को 3.90 करोड़ ही जुटा सकी। तीसरे वीकेंड में फिल्म ने 9.40 करोड़ नेट कलेक्शन ही किया। इसे मिलाकर फिल्म का अब 17 दिनों का नेट कलेक्शन (Housefull 5 Box Office Day 17) 186.49 करोड़ हो गया है।
200 करोड़ क्लब तक पहुंचने के लिए हाउसफुल 5 को अब 13.51 करोड़ चाहिए। फिल्म की मौजूदा रफ्तार देखते हुए यह रकम हासिल करना आसान नहीं होगा। फिल्म पर वीकेंड में BOGO ऑफर भी था, यानी एक टिकट के साथ एक मुफ्त दिया गया।
यह भी पढ़ें: Sitaare Zameen Par Box Office Day 3: रविवार को सुनामी लाये आमिर खान के ‘सितारे’, 50 करोड़ के पार फिल्म
The laughter’s loud. The box office? Louder 🔥#Housefull5 bringing the madness to theatres near you!
— Nadiadwala Grandson (@NGEMovies) June 23, 2025
Book your tickets Now! 🎟️ https://t.co/JB3rjHv96K #SajidNadiadwala’s #Housefull5
Directed by @Tarunmansukhani #ManikandanVelayutham @farhad_samji @DiptiJindal @TSeries… pic.twitter.com/blw7swBgiI
16 दिनों में Housefull 5 के प्रतिदिन कलेक्शंस इस प्रकार रहे:
6 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म ने 24.35 करोड़ की अच्छी ओपनिंग ली थी और पहले हफ्ते में दमदार प्रदर्शन किया। फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड में ही 91.83 करोड़ जमा कर लिये थे, जबकि रिलीज के चौथे दिन 100 करोड़ क्लब में एंट्री ले ली थी।
पहले हफ्ते में फिल्म ने 133.58 करोड़ जुटा लिये थे, जबकि दो हफ्ते बाद फिल्म का नेट कलेक्शन 177.09 करोड़ हो चुका था।
पहला हफ्ता:
- Day 1 (शुक्रवार): 24.35 करोड़ रुपये
- Day 2 (शनिवार): 32.38 करोड़ रुपये
- Day 3 (रविवार): 35.10 करोड़ रुपये
ओपनिंग वीकेंड: 91.83 करोड़ रुपये
- Day 4 (सोमवार): 13.15 करोड़ रुपये
- Day 5 (मंगलवार): 11.70 करोड़ रुपये
- Day 6 (बुधवार): 9.40 करोड़ रुपये
- Day 7 (गुरुवार): 7.50 करोड़ रुपये
फर्स्ट वीक: 133.58 करोड़ रुपये
दूसरा हफ्ता:
- Day 8 (शुक्रवार): 6.60 करोड़ रुपये
- Day 9 (शनिवार): 10.21 करोड़ रुपये
- Day 10 (रविवार): 12.30 करोड़ रुपये
दूसरा वीकेंड: 29.11 करोड़
- Day 11 (सोमवार): 3.80 करोड़ रुपये
- Day 12 (मंगलवार): 4.40 करोड़ रुपये
- Day 13 (बुधवार): 3.20 करोड़ रुपये
- Day 14 (गुरुवार): 3 करोड़ रुपये
सेकंड वीक: 177.09 करोड़ रुपये
तीसरा हफ्ता:
- Day 15 (शुक्रवार): 2.30 करोड़ रुपये
- Day 16 (शनिवार): 3.20 करोड़ रुपये
- Day 17 (रविवार): 3.90 करोड़ रुपये
तीसरा वीकेंड: 9.40 करोड़ रुपये
हाउसफुल 5, इस साल की सबसे अधिक कलेक्शन करने वाली फिल्मों में दूसरे स्थान पर आ चुकी है और छावा (600 करोड़) के बाद 200 करोड़ क्लब में यह दूसरी फिल्म बनने की ओर अग्रसर है।
- बॉक्स ऑफिस के सारे अपडेट्स पढ़ने के लिए बने रहें हमारे साथ।
- Follow Us on Facebook, X and Instagram.