मुंबई। Jurassic World Rebirth Box Office Day 7: बॉक्स ऑफिस पर जहां ज्यादातर हिंदी फिल्में धराशायी हो रही हैं, वहीं हॉलीवुड फिल्म जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ ने पहले हफ्ते में ठीक-ठाक कारोबार कर लिया। स्कारलेट जोहानसन, महर्शला अली और जोनाथन बेली अभिनीत इस साइंस-फिक्शन एक्शन-एडवेंचर फिल्म ने पहले दिन से ही दर्शकों का ध्यान खींचा।
गैरेथ एडवर्ड्स द्वारा निर्देशित यह फिल्म जुरासिक पार्क फ्रेंचाइजी की सातवीं कड़ी है और भारत में अंग्रेजी के अलावा तमिल, तेलुगु और हिंदी में रिलीज की गई है। सबसे ज्यादा कलेक्शन अंग्रेजी वर्जन ने किया है, वहीं दूसरे स्थान पर हिंदी वर्जन की कमाई है।
सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने पहले हफ्ते में 55 करोड़ नेट जमा किये, जिसमें से 25.20 करोड़ अंग्रेजी और 20.85 करोड़ हिंदी भाषा से आया। बाकी तमिल और तेलुगु वर्जंस ने जुटाये।
2025 की तीसरी हाइएस्ट ग्रॉसर
4 जुलाई को रिलीज हुई फिल्म ने 9.25 करोड़ की शानदार ओपनिंग ली थी। ओपनिंग वीकेंड में फिल्म ने 39 करोड़ जमा कर लिये थे। इस साल भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हॉलीवुड फिल्मों की लिस्ट में जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ फिलहाल तीसरे स्थान पर आ गई है।
इससे आगे टॉम क्रूज की मिशन इम्पोसिबल द फाइनल रेकनिंग और फाइनल डेस्टिनेशन ब्लडलाइंस ही हैं। मिशन इम्पोसिबल ने 110 करोड़ और फाइनल डेस्टिनेशन ने 62.12 करोड़ का कारोबार किया है।
Top 10 Hollywood Movies of 2025
1- मिशन इम्पोसिबल- द डेड रेकनिंग- 110.21 करोड़
2- फाइनल डेस्टिनेशन ब्लडलाइंस- 62.12 करोड़
3- एफ-1- 43.28 करोड़*
4- जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ- 43.25 करोड़*
5- हाऊ टू ट्रेन योर ड्रैगन- 22.22 करोड़*
6- थंडरबोल्ट्स- 19 करोड़
7- कैप्टन अमेरिका- ब्रेव न्यू वर्ल्ड- 18.45 करोड़
8- अ माइनक्राफ्ट मूवी- 17 करोड़
9- बेलेरीना- 11.30 करोड़*
10- कराटे किड्स लीजेंड्स- 8.25 करोड़*
(*अभी सिनेमाघरों में चल रही हैं)
पहले हफ्ते में जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ की रफ्तार ऐसी रही:
Day 1 (शुक्रवार): 9.25 करोड़
Day 2 (शनिवार): 13.50 करोड़
Day 3 (रविवार): 16.25 करोड़
ओपनिंग वीकेंड: 39 करोड़
Day 4 (सोमवार): 4.20 करोड़
Day 5 (मंगलवार): 4.50 करोड़
Day 6 (बुधवार): 3.70 करोड़
Day 7 (गुरुवार): 3.60 करोड़
पहले हफ्ते का कलेक्शन: 55 करोड़
आंकड़े बता रहे हैं कि फिल्म ने पूरे हफ्ते में सधी हुई रफ्तार दिखाई है। हालांकि, इसके सामने आमिर खान की सितारे जमीन पर और मेट्रो इन दिनों जैसी सितारों से सजी फिल्में थीं, मगर डायनासोरों ने एक बार फिर अपनी बादशाहत कायम की है।
हालांकि, दूसरे हफ्ते में इसे सुपरमैन से टक्कर मिलने की सम्भावना है, जो आज सिनेमाघरों में पहुंच गई है।